मार्केट में आ रहे नकली iPhone, ऐसे करें जांच

5 mins read
85 views
iPhone
December 4, 2024

मार्केट में इन दिनों नकली iPhone धड़ल्ले से बिक रहे हैं, जिसका शिकार कई लोग हो चुके हैं। ऐसे में आपको कुछ टिप्स बता रहें जिन्हें फॉलो कर आप असली iPhone की पहचान कर पाएंगे।

iPhone: दुनियाभर में iPhone के करोड़ों फैंस है। Apple का फ्लैगशिप डिवाइस न सिर्फ अपने बेहतरीन फीचर और स्पेसिफिकेशन के लिए मशहूर है, बल्कि लोगों की पहली पसंद भी है। हाल ही में Apple ने iPhone16 को लॉन्च किया है। इसकी बिक्री से क कंपनी ने करीब 39 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया। iPhone की बढ़ती मांग ने नकली डिवाइस की समस्या को भी बढ़ा दिया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में त्योहारों के समय भारी छूट मिलती है। नकली iPhone खरीदने या रिपेयर के दौरान असली iPhone को नकली डिवाइस से बदलने की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

अगर आप नया iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं, या किसी मौजूदा डिवाइस को चेक करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए तरीके आपकी मदद कर सकते हैं।

फोन की पैकिंग चैक करें

असली iPhone का बॉक्स मजबूत होता है और टेक्स्ट प्रिंटिंग साफ होती है। चार्जिंग केबल जैसे एक्सेसरीज को Apple के मानकों के अनुरूप होना चाहिए। अगर प्रिंटिंग खराब है, बॉक्स ढीला है या एक्सेसरीज मेल नहीं खाती हैं तो सावधान रहें।

 सीरियल नंबर और IMEI नंबर की जांच करें

सीरियल नंबर: iPhone की Settings > General > About में जाएं और नंबर नोट करें। इसे Apple की Check Coverage वेबसाइट पर डालकर जानकारी लें।

IMEI नंबर: iPhone पर #06# डायल करें और IMEI नंबर को बॉक्स व सिम ट्रे पर लिखे नंबर से मिलाएं।

फोन की क्वालिटी और डिजाइन चेक करें

असली iPhone मजबूत तरीके से बनाया जाता है। इसके बटन, स्क्रीन, वजन और डिजाइन सभी Apple के मानकों के अनुरूप हैं। नकली डिवाइस में अक्सर लोगो गलत जगह पर लगे होते हैं, किनारे खुरदरे होते हैं या बटन ढीले होते हैं।

सॉफ्टवेयर और iOS वर्जन जांचे

Settings > General > Software Update पर जाएं और सुनिश्चित करें कि डिवाइस iOS के लेटेस्ट वर्जन पर चल रहा है या नहीं। ‘Hey Siri’ कमांड का इस्तेमाल करें। अगर Siri काम नहीं करती, तो डिवाइस नकली हो सकता है।

त्योहारों-सेल के समय बरतें सावधानी

त्योहारों के दौरान सस्ते दामों पर iPhone खरीदने के चक्कर में किसी अनधिकृत विक्रेता से डिवाइस खरीदने से बचें। केवल Apple स्टोर या किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही खरीदें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Office Meeting tips
Previous Story

ऑफिस मीटिंग में ये गलतियां खराब कर सकती है आपकी इमेज

mobile cyber attacks
Next Story

भारत मोबाइल साइबर अटैक में सबसे आगे

Latest from Gadgets

Don't Miss