Google की वॉर्निंग! अभी डिलीट करें ये 16 एक्सटेंशन

4 mins read
729 views
16 extensions list
March 3, 2025

Google ने एक लिस्ट जारी कर Chrome यूजर्स से 16 एक्सटेंशन को तुरंत डिलीट करने को कहा है। इनका यूज दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा लोग करते हैं।

Google Share 16 extensions list: अपने काम को आसान बनाने के लिए कई लोग ब्राउजर में एक्सटेंशन इंस्टॉल करते हैं। कुछ एक्सटेंशन बहुत काम के होते हैं और एक क्लिक से ही कोई काम कर देते हैं, जिसे पूरा होने में थोड़ा समय लग सकता है । कई बार इसको लेकर चिंता बढ़ जाती है। इसको देखते हुए अब Google ने Chrome यूजर्स को वॉर्निंग दी है। Google ने 16 एक्सटेंशन की लिस्ट जारी की है, जिसे यूजर्स ने तुरंत हटाने को कहा है।

क्या है एक्सटेंशन से खतरा

Google ने कहा है कि स्क्रीन कैप्चर, ऐड ब्लॉकिंग और इमोजी कीबोर्ड जैसे टूल्स वाले ये एक्सटेंशन ब्राउजर में डेंजरस स्क्रिप्ट इंजेक्ट कर सकते हैं, जिससे डेटा चोरी के साथ सर्च-इंजन फ्रॉड का भी खतरा बढ़ गया है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कि इन एक्सटेंशन का यूज दुनियाभर में 32 लाख लोग कर रहे हैं और किसी ने इन्हें हाईजैक कर लिया है। अब हैकर्स इनकी हेल्प से यूजर का सारा डेटा चुरा सकते हैं। इसके अलावा वह कई दूसरे फ्रॉड को भी कर सकते हैं। इसी के कारण Google ने चेतावनी जारी की है।

देख लें पूरी लिस्ट

Google ने इफेक्टिड एक्सटेंशन की सूची जारी की है। इनमें

  • Blipshot
  • Emojis
  • Color Changer for YouTube
  • Video Effects for YouTube and Audio Enhancer
  • Themes for Chrome and YouTube
  • Picture in Picture
  • Mike Adblock für Chrome
  • Super Dark Mode
  • Emoji Keyboard Emojis for Chrome
  • Adblocker for Chrome
  • Adblock for You
  • Adblock for Chrome
  • Nimble Capture
  • KProxy
  • Page Refresh
  • Wistia Video Downloader
  • WAToolkit

Google की सलाह

Google ने इस मामले को लेकर कहा है कि जिन यूजर्स के ब्राउजर में ये एक्सटेंशन हैं, उन्हें तुरंत डिलीट कर दें और अपने सिस्टम को एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से स्कैन करें क्योंकि इन्हें Chrome वेब स्टोर से हटा दिया गया है।कुछ यूजर्स को इन्हें ब्राउजर से मैन्युअली डिलीट करना होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

POCO M7 5G
Previous Story

मार्केट में धूम मचाने आ रहा POCO का नया 5G फोन, जानें फीचर्स

MWC 2025
Next Story

MWC 2025: आज से शुरू हुआ पहला मेगा इवेंट, पेश हुए सोलर चार्जिंग फोन

Latest from Latest news

BSNL-यूजर्स-को-जल्द-मिलेगा-सुपरफास्ट-5G-सेवा

BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगा सुपरफास्ट 5G सेवा, सबसे पहले यहां होगा लॉन्च

BSNL राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रही है। लंबे
GoPro-ने-भारत-में-लॉन्च-किए-MAX2

GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2, LIT HERO और Fluid Pro AI

GoPro India: GoPro ने भारत में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए उपकरण पेश किए हैं। इनमें MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी लाइफस्टाइल कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स कंटेंट क्रिएटर्स, यात्रियों और डेली यूजर्स को वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अधिक सुविधाजनक और लचीले विकल्प देंगे। ये सभी प्रोडक्ट अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं।  GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल तीन नए प्रोडक्ट्स, जानें इसके फायदें और फीचर्स  भारत में कंटेंट क्रिएटर मार्केट पर फोकस  इस लॉन्च के जरिए GoPro भारत में तेजी से बढ़ते क्रिएटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। इस मार्केट में कॉम्पैक्ट कैमरे और स्टेबलाइजेशन टूल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। GoPro के फाउंडर और CEO निकोलस वुडमैन ने कहा कि इस साल के नए प्रोडक्ट्स हमारी लाइनअप को पहले से ज्यादा विविध बनाते हैं। ये आज के कंटेंट क्रिएटर्स, एडवेंचर्स और एंथुजियास्ट्स के लिए नए और रोमांचक फीचर्स लाते हैं।  MAX2 360 कैमरा  लाइनअप का प्रमुख उत्पाद GoPro MAX2 है, जिसकी कीमत 57,000 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस 360 कैमरा है। MAX2 True 8K

Don't Miss