Google Chrome यूजर्स को जल्द मिलने वाला है AI-powered features

5 mins read
119 views
AI powered features
November 4, 2024

Google Chrome यूजर्स को अब AI पावर के तहत कुछ नए फीचर्स मिलने जा रहे हैं। इस नए मॉडल का नाम ChromeOS M130 रखा गया है।

Google Chrome : Google Chrome पर विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी खोजने वाले सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए खुशखबरी है। यूजर्स को अब AI पावर के तहत कुछ नए फीचर्स मिलने जा रहे हैं। Google Chrome के इस नए मॉडल का नाम ChromeOS M130 रखा गया है। यह एक ऐसा फीचर है जो आपको अपने सब्जेक्ट पर फोकस बनाए रखने में मदद करेगा। यह फीचर आपको डिस्टर्ब नहीं होने देगा।

फोकस फीचर के जरिए आप फोकस कर सकते हैं

Google की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फोकस फीचर के जरिए आप यह तय कर सकते हैं कि आपको किसी सब्जेक्ट पर कितनी देर तक फोकस करना है। उस समय तक यह फीचर आपको किसी भी तरह से डिस्टर्ब नहीं होने देगा। आप चाहें तो इस फीचर के जरिए DND को इनेबल और डिसेबल भी कर सकते हैं। आप जब तक चाहें अपने सब्जेक्ट पर फोकस कर सकते हैं, नए गूगल टास्क बना सकते हैं। इसके अलावा आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। यह फीचर आपको Quick Settings के अंदर मिलेगा।

नया AI-संचालित रिकॉर्डर ऐप

इस ऐप के जरिए आप रिकॉर्ड किए गए कंटेंट का ट्रांसक्रिप्शन तैयार कर सकते हैं। अगर किसी मीटिंग, कॉन्फ्रेंस या पॉडकास्ट में एक से ज्यादा लोग हैं तो आप इसके जरिए स्पीकर्स की पहचान कर सकते हैं, साथ ही उनके लेबल बना सकते हैं। अगर आपको रिकॉर्ड किए गए कंटेंट की समरी चाहिए तो यह भी आपको आसानी से मिलेगा। यह फीचर कंटेंट के लिए स्पीच से लेकर टेक्स्ट और टाइटल के सुझाव भी देता है।

उपस्थिति प्रभाव

वीडियो कॉल या वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपीयरेंस इफेक्ट्स आपके इवेंट को और भी ज्यादा मजेदार बना देते हैं। कौन सा फीचर आने वाला है? इसे सबसे पहले ChromeBook Plus यूजर्स को दिया जाएगा और फिर इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

ब्राइटनेस कंट्रोल

यह फीचर आपके डिवाइस की ब्राइटनेस को कंट्रोल करेगा। आप अपनी आंखों के लिए जो भी ब्राइटनेस सेट करेंगे, यह फीचर अंधेरे और उजाले में इस ब्राइटनेस को बनाए रखेगा। इससे आपकी आंखों को कोई परेशानी नहीं होगी और आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung Galaxy S23
Previous Story

बेहद कम बजट में घर लेकर आएं Samsung का ये शानदार फोन

Smartphone Hacking
Next Story

आपके फोन में भी दिख रहे हैं ऐसे साइन, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Latest from Latest news

Don't Miss