Google कंपनी सर्च के साथ-साथ दुनियाभर में और भी कई तरह की सेवाएं देती है। Google ने अपने AI टूल Google Gemini को लेकर भविष्य की तैयारियों को लेकर भी कई बातें कही हैं।
Google News: Google CEO सुंदर पिचाई ने Google द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर में AI पर निर्भरता के बारे में जानकारी साझा की है। Google दुनिया की सबसे यूज करने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी है। Google कंपनी सर्च के साथ-साथ दुनियाभर में और भी कई तरह की सेवाएं देती है। Google ने अपने AI टूल Google Gemini को लेकर भविष्य की तैयारियों को लेकर भी कई बातें कही हैं।
AI का कोडिंग में यूज
29 अक्टूबर को हुई कंपनी की मीटिंग में Google ने कहा था कि कंपनी द्वारा बनाए गए 25 फीसदी तक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कोडिंग के लिए किया जाता है। हालांकि, पिचाई का यह बयान दुनियाभर के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए चौंकाने वाला रहा है। बता दें कि Google ने पिछले साल बड़े पैमाने पर छंटनी की थी। कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर AI का इस्तेमाल आने वाले समय में कई लोगों की धड़कनें बढ़ा सकता है।
गूगल AI को लेकर सभी रिसर्च करता है
सुंदर पिचाई ने कंपनी की तीसरी तिमाही के रेवेन्यू को लेकर इन-हाउस मीटिंग की। मीटिंग में पिचाई ने बताया कि कंपनी ने पिछले साल एक AI रिसर्च यूनिट को मर्ज किया था, जिसका नाम डीपमाइंड और गूगल ब्रेन था। इन दोनों कंपनियों को मर्ज करने के बाद एक सिंगल डिवीजन बनाया गया, जिसका नाम कंपनी ने गूगल डीपमाइंड रखा। बता दें कि गूगल डीपमाइंड के तहत ही AI से जुड़ी सभी रिसर्च करता है।
कंपनी AI पर कर रही फोकस
Google Gemini AI का अब विस्तार किया जा रहा है। कंपनी अपनी कई सेवाओं में अपने AI टूल का इस्तेमाल कर रही है। Google ने Gmail और Google Maps जैसी सेवाओं में Gemini AI को इंटीग्रेट किया है। AI के इंटीग्रेशन की वजह से यूजर्स को इन सेवाओं का इस्तेमाल करना पहले के मुकाबले आसान लगेगा। आने वाले समय में Google अपने AI का और भी विस्तार करने जा रहा है।