Yahoo की पूर्व सीईओ मारिसा मेयर का गूगल में सफर एक गलती से शुरू हुआ। जब वह नौकरी की तलाश कर रही थीं, तो उन्होंने गलती से एक रिक्रूटर का ईमेल खोल लिया, जिसे वह डिलीट करना चाहती थीं।
Former Yahoo CEO Marissa Mayer : Yahoo की पूर्व CEO मारिसा मेयर का Google में सफर एक गलती से शुरू हुआ था। ऐसा हम अपनी मर्जी से नहीं कह रहे हैं बल्कि मारिसा मेयर ने कहा है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब मारिसा मेयर नौकरी की तलाश कर रहीं थीं, तब उन्होंने गलती से एक रिक्रूटर का ईमेल खोल दिया, जिसे वे डिलीट करना चाहती थीं। इसी गलती की वजह से उन्हें Google में नौकरी मिल गई।
कई बड़ी कंपनियों का जॉब ठुकराकर चुना Google
अपनी इस गलती के कारण मारिसा मेयर Google की पहली महिला इंजीनियर और 20वीं कर्मचारी बन गईं। Google में नौकरी करने से उनके करियर को एक नया मोड़ मिला और वह एक सफल टेक्नोलॉजी लीडर बन गईं। उस समय कई बड़ी कंपनियों ने उन्हें जॉब ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने सबको ठुकरा कर Google को चुना। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें याद था कि उनके स्टैनफोर्ड प्रोफेसर एरिक रॉबर्ट्स ने उन्हें लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन से मिलने की सलाह दी थी।
Google में काम करने का उनके करियर का अहम मोड़
मारिसा मेयर का Google में काम करने का फैसला उनके करियर का एक अहम मोड़ था। मारिसा ने हमेशा ऐसे काम किए हैं जिनके लिए वे खुद को पूरी तरह से तैयार महसूस नहीं करती थीं। 2011 में उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ऐसे काम किए हैं जिनके लिए मैं खुद को पूरी तरह से तैयार महसूस नहीं करती थी। इस सोच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हमेशा अपने आसपास बेहद प्रतिभाशाली लोगों को रखा। यही वजह है कि उन्होंने उस समय नई कंपनी Google को चुनने का फैसला किया।
Yahoo की बनीं CEO
मारिसा मेयर ने 13 साल तक Google में काम किया है, इसके बाद वह Yahoo की CEO बनीं। उन्होंने Yahoo में कई बड़े बदलाव किए है, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के शेयर की कीमत तीन गुना कर दी और 2017 में Yahoo को वेरिजॉन को 4.48 बिलियन डॉलर में बेच दिया।
फिलहाल, मारिसा मेयर Walmart, AT&T और Nextdoor जैसे कई बड़े बैंकों की बोर्ड मेंबर हैं। उन्होंने खुद Sunshine नाम की एक फिल्म शुरू की है। यह एक AI टैलेंट है, जिसने 2020 में 20 मिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया। इस कंपनी ने ऐसी तकनीक विकसित की है जो डिजिटल एड्रेस बुक को बेहतर बनाती है और सीखती है।