Starlink को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत में जल्द होगी एंट्री

5 mins read
73 views
DOT
February 21, 2025

सालों से Starlink कंपनी भारत में अपनी सर्विस शुरू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। इस बीच अब नई अपडेट सामने आ रही है।

Elon Musk Starlink : Starlink इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में इसको लेकर नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। बता दें कि अमेरिका और कनाडा जैसे कई देशों में पहले से ही यह सेवा मौजूद है, लेकिन भारत में इसे शुरू करने में एलन मस्क को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी कई सालों से भारत में यह सेवा शुरू करने की किशिश कर रही है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले कंपनी ने बेंगलुरु में लोगों से बुकिंग के लिए पैसे लिए थे, लेकिन सरकारी नियमों के चलते उन्हें यह योजना बंद करनी पड़ी थी।

भारत सरकार दे सकत है इजाजत

नए अपडेट के सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि अब Starlink  की कोशिशें कामयाब होने जा रही हैं। दरअसल, भारत सरकार जल्द ही Starlink को भारत में इंटरनेट सर्विस देने की इजाजत दे सकती है। ऐसे में अगर Starlink को मंजूरी मिल जाती है, तो वह दिन दूर नहीं होगा जब भारत में भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू हो जाएगी। बता दें कि Starlink को कमर्शियल ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने की इजाजत मिल सकती है।

जल्द होगा इस पर फैसला

Starlink ने सरकार को जरूरी इन्फोर्मेशन दे दी है और अब सरकार के कुछ विभाग इस पर विचार कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो Starlink को भारत सरकार से लाइसेंस मिल जाएगा। कंपनी ने सरकार से अनुमति लेने के लिए आवेदन दे दिया है। गृह मंत्रालय और अंतरिक्ष विभाग का ISRO की स्थायी समिति इस आवेदन पर फैसला करेगी। Starlink को DoT से ऑपरेटर लाइसेंस भी लेना होगा।

Starlink ने सरकार की सभी शर्तें मानी

Starlink ने सरकार के साथ कुछ बातों पर अपनी सहमति जताई है। इनमें Starlink भारत में ही अपना नेटवर्क कंट्रोल सेंटर बनाएगा और भारतीय यूजर्स का डेटा भारत से बाहर नहीं भेजेगा जैसी बात शामिल है। पहले इन बातों पर कोई सहमति नहीं थी, लेकिन अब Starlink ने सरकार की शर्तें मान ली हैं। अभी Starlink का पड़ोसी देश में कोई गेटवे नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अगर वह पड़ोसी देश में अपना गेटवे लगाते हैं, तो भारतीय यूजर्स का डेटा देश से बाहर नहीं जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

application install
Previous Story

स्मार्टफोन में ये APP आपको बना सकते हैं गरीब

iPhone 16e
Next Story

क्यों सस्ता है Apple का iPhone 16e? जानें इसके फीचर्स

Latest from Latest news

Don't Miss