AI टूल आपके लिए एक ऐसा टूल लेकर आया है, जिससे आपको अपने बारे में सबकुछ पता चल सकेगा। यह ऐप आपको यह भी बताएगा की आपकी मौत कब होगी।
Death Clock App: AI टेक्नोलॉजी से बना ‘Death Clock‘ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। यह ऐप जैसा नाम से दिख रहा है वैसा ही काम भी करता है। बता दें कि ये ऐप लोगों की जानकारी जैसे कि उनकी उम्र, ऊंचाई, वजन, वे रोजाना कितनी कैलोरी लेते हैं, कितना व्यायाम करते हैं, उनकी मौत की संभावित तारीख आदी जैसी चीजें बताते का काम करता है। इस ऐप के निर्माता ब्रेंट फ्रैंसन का कहना है कि इस AI को 1,200 से अधिक अध्ययनों के डेटा पर प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें 5 करोड़ से अधिक लोगों का डेटा शामिल है। उनका मानना है कि इस ऐप से मिले नतीजे पहले के अनुमानों से कहीं बेहतर हैं।
इतने लोगों ने कर लिया है डाउनलोड
इस ऐप को अबतक करीब 1,25,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें कि ‘Death Clock’ ऐप में ‘मौत के देवता’ की तस्वीर लगाई हुई है, जो थोड़ा अजीब है। इसके बावजूद यह ऐप स्वास्थ्य और फिटनेस श्रेणी में काफी फेमस हो रहा है। यह ऐप इस्तेमाल करने के लिए फ्री है, लेकिन अगर आप घड़ी देखना चाहते हैं जो आपकी अनुमानित मौत की उल्टी गिनती करती है, तो आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
ऐप पर क्या बताया गया है
ऐप में बताया गया है कि क्या आपने कभी सोचा है कि आप कितने समय तक जीवित रहेंगे? हमारी एडवांस्ड लाइफ एक्सपेक्टेंसी कैलकुलेटर आपके निवास स्थान, धूम्रपान की आदतों और जीवनशैली के आधार पर आपकी मृत्यु तिथि का अनुमान लगाएगा। इसके बाद यह आपको उल्टी गिनती दिखाएगा। बस अपनी जन्मतिथि, लिंग, धूम्रपान की आदतें, BMI और अपने देश की डिटेल्स डालें। यदि आपको अपना BMI नहीं पता है, तो आप BMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।’
कैसे पता करता है आपकी मौत कब होगी
Death Clock आपकी जीवनशैली और स्वास्थ्य संबंधी आदतों के आधार पर आपकी उम्र का अनुमान लगाता है। यह ऐप आपको स्वस्थ रहने के लिए कई टिप्स देता है।
- स्वस्थ वजन रखना
- रोजाना एक्सरसाइज करना
- धम्रपान छोड़ना
- संतुलित आहार लेना
- कम शराब पीना
- अच्छी नींद लेना
- नियमित चेकअप कराना
- तनाव कम करना
- सामाजिक संबंध बनाए रखना
- जीवन भर सीखते रहना
न करें विश्वास
ये AI टूल्स सटीक तारीख नहीं बता सकते हैं, लेकिन इनका उपयोग करते समय गोपनीयता और डेटा सुरक्षा की चिंताएं होती हैं। यूजर्स को अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है, जिसका दुरुपयोग हो सकता है। इसलिए ऐसे ऐप को यूज करने से बचे।