China AI chip approval: चीन के Artificial Intelligence सेक्टर में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सरकार ने DeepSeek को NVIDIA की उन्नत H200 AI चिप्स खरीदने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ByteDance, Alibaba और Tencent को भी कुल मिलाकर लगभग 4 लाख H200 GPUs खरीदने की अनुमति मिली है। जिसके बाद से अमेरिका में कई सवाल उठने लगे हैं तो आइए जानते हैं आखिर इस डील खास क्या है कि दोनों देश आमने-सामने की स्थिति में आ गई है।
NVIDIA H200 डील से चीन का AI मिशन रफ्तार पकड़ सकता है। DeepSeek की खरीद पर अमेरिका में सवाल उठे हैं, जानिए इस फैसले के पीछे की पूरी कहानी।
शर्तों के कारण सौदे में देरी संभव
हालांकि, इन कंपनियों को किन शर्तों के तहत चिप्स खरीदने की इजाजत दी जाएगी, इसे लेकर चीनी अधिकारी अभी अंतिम फैसला कर रहे हैं। इसी वजह से इन ऑर्डर्स की शिपमेंट में देरी हो सकती है। NVIDIA के सीईओ Jensen Huang ने बताया कि उनकी कंपनी को अभी तक इन चीनी कंपनियों से कोई औपचारिक ऑर्डर प्राप्त नहीं हुआ है। उनके अनुसार, चीन की ओर से लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही खरीदारी आगे बढ़ पाएगी।
READ MORE- महंगे PC की जरूरत खत्म! NVIDIA GeForce NOW से Linux पर Ultra गेमिंग
अमेरिका की मंजूरी और टैरिफ की शर्त
गौरतलब है कि दिसंबर 2025 में अमेरिकी सरकार ने NVIDIA को सत्यापित चीनी कंपनियों को H200 प्रोसेसर बेचने की अनुमति दी थी, लेकिन इसके साथ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की शर्त रखी गई थी। इस फैसले ने चीन-अमेरिका टेक संबंधों को नया मोड़ दिया।
READ MORE- कैमरा वही, पावर डबल! Xiaomi 17T के लीक फीचर्स ने बढ़ाई धड़कनें
क्यों खास है NVIDIA की H200 चिप?
तकनीकी दृष्टि से H200, NVIDIA की B200 के बाद दूसरी सबसे शक्तिशाली AI चिप है और यह H20 की तुलना में कहीं अधिक क्षमता रखती है। यही कारण है कि Huawei और Baidu जैसे घरेलू विकल्पों के बावजूद चीनी कंपनियां NVIDIA की तकनीक को प्राथमिकता दे रही हैं।
अमेरिका में उठे सवाल
चीन में जहां यह सौदा आगे बढ़ता दिख रहा है, वहीं अमेरिका में DeepSeek की इस खरीद पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में एक अमेरिकी सांसद ने आरोप लगाया है कि NVIDIA की मदद से विकसित AI मॉडल का इस्तेमाल चीनी सैन्य उद्देश्यों में किया गया।
