NVIDIA H200 डील: चीन ने दी हरी झंडी, अमेरिका में बढ़ी बेचैनी!

5 mins read
1 views
nvidia
January 31, 2026

China AI chip approval: चीन के Artificial Intelligence सेक्टर में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सरकार ने DeepSeek को NVIDIA की उन्नत H200 AI चिप्स खरीदने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ByteDance, Alibaba और Tencent को भी कुल मिलाकर लगभग 4 लाख H200 GPUs खरीदने की अनुमति मिली है। जिसके बाद से अमेरिका में कई सवाल उठने लगे हैं तो आइए जानते हैं आखिर इस डील खास क्या है कि दोनों देश आमने-सामने की स्थिति में आ गई है।

NVIDIA H200 डील से चीन का AI मिशन रफ्तार पकड़ सकता है। DeepSeek की खरीद पर अमेरिका में सवाल उठे हैं, जानिए इस फैसले के पीछे की पूरी कहानी।

शर्तों के कारण सौदे में देरी संभव

हालांकि, इन कंपनियों को किन शर्तों के तहत चिप्स खरीदने की इजाजत दी जाएगी, इसे लेकर चीनी अधिकारी अभी अंतिम फैसला कर रहे हैं। इसी वजह से इन ऑर्डर्स की शिपमेंट में देरी हो सकती है। NVIDIA के सीईओ Jensen Huang ने बताया कि उनकी कंपनी को अभी तक इन चीनी कंपनियों से कोई औपचारिक ऑर्डर प्राप्त नहीं हुआ है। उनके अनुसार, चीन की ओर से लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही खरीदारी आगे बढ़ पाएगी।

READ MORE-  महंगे PC की जरूरत खत्म! NVIDIA GeForce NOW से Linux पर Ultra गेमिंग

अमेरिका की मंजूरी और टैरिफ की शर्त

गौरतलब है कि दिसंबर 2025 में अमेरिकी सरकार ने NVIDIA को सत्यापित चीनी कंपनियों को H200 प्रोसेसर बेचने की अनुमति दी थी, लेकिन इसके साथ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की शर्त रखी गई थी। इस फैसले ने चीन-अमेरिका टेक संबंधों को नया मोड़ दिया।

READ MORE- कैमरा वही, पावर डबल! Xiaomi 17T के लीक फीचर्स ने बढ़ाई धड़कनें

क्यों खास है NVIDIA की H200 चिप?

तकनीकी दृष्टि से H200, NVIDIA की B200 के बाद दूसरी सबसे शक्तिशाली AI चिप है और यह H20 की तुलना में कहीं अधिक क्षमता रखती है। यही कारण है कि Huawei और Baidu जैसे घरेलू विकल्पों के बावजूद चीनी कंपनियां NVIDIA की तकनीक को प्राथमिकता दे रही हैं।

अमेरिका में उठे सवाल

चीन में जहां यह सौदा आगे बढ़ता दिख रहा है, वहीं अमेरिका में DeepSeek की इस खरीद पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में एक अमेरिकी सांसद ने आरोप लगाया है कि NVIDIA की मदद से विकसित AI मॉडल का इस्तेमाल चीनी सैन्य उद्देश्यों में किया गया।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

chatgpt
Previous Story

ChatGPT पर सरकारी फाइलें डालने पर US साइबर एजेंसी प्रमुख घिरे

Latest from Latest news

Nvidia ने छीना Apple का ताज!

Nvidia TSMC biggest customer:  Artificial Intelligence ने टेक दुनिया सत्ता पलट दी है। जिस Apple को पिछले एक दशक से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की रीढ़
Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss