Google Chrome चलाने वाले सावधान! चोरी हो रही आपकी प्राइवेट इनफार्मेशन

6 mins read
187 views
November 5, 2024

गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वालों को भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने चेतावनी दी है। बता दें कि इस चेतावनी का कारण ब्राउजर में कई कमज़ोरियां हैं, जो आपके जीवन पर ग्रहण लगा सकती है।

Google Chrome : भारत में जीतने भी लोग गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं उन सब के लिए भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने चेतावनी जारी है। चेतावनी है कि यूजर्स तुरंत अपने-अपने ब्राउजर को वर्जन 130 से अपडेट कर लें। बता दें कि इस चेतावनी का कारण ब्राउजर में कई कमज़ोरियां हैं, जो आपके जीवन पर ग्रहण लगा सकती है।

आपकी प्राइवेट जानकारी चुरा सकते हैं हैकर्स

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन खामियों के कारण बाहर बैठे साइबर हमलावरों को कमजोर सिस्टम पर अपने मनचाहे कोड चलाने का मौका मिल सकता है, जिससे वह आपके डिवाइस तक पहुंच सकते हैं और आपकी पर्सनल जानकारी आसानी से चुरा सकते हैं।

हैकर्स इस कमज़ोरी का फायदा उठाकर आपके पासवर्ड, बैंकिंग जानकारी, एड्रेस और अन्य जानकारियों तक गैर तरीके से पहुंच सकते हैं। इससे वित्तीय धोखाधड़ी और अन्य सुरक्षा जोखिमों का जोखिम बढ़ सकता है। बता दें कि ये कमजोरियां क्रोम एक्सटेंशन और V8 में ‘टाइप कन्फ्यूजन’ जैसी अनियमितताओं से पैदा होती हैं, जो हैकरों को ब्राउजर की सुरक्षा को बायपास करने की अनुमति देती हैं।

इन-इन Google Chrome वर्जनों पर है असर

जो यूजर विंडोज और मैक के लिए 130.0.6723.69/.70 और लिनक्स के लिए 130.0.6723.69 से पहले के Google Chrome के संस्करण का उपयोग कर रहे हैं, वे इन कमजोरियों से प्रभावित हो सकते हैं। सभी उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द अपने Chrome ब्राउजर को अपडेट करें। Chrome के नवीनतम संस्करण 130 में ये कमज़ोरियां नहीं हैं।

Google Chrome को वर्जन 130 में ऐसे करें अपडेट

  • गूगल क्रोम खोलें और ऊपर दाएं कोने में तीन बिंदुओं (थ्री डॉट्स) पर क्लिक करें।
  • हेल्प विकल्प पर जाएं और About Chrome के बारे में चुनें।
  • गूगल क्रोम स्वचालित रूप से नए अपडेट की जांच करेगा और नवीनतम संस्करण इंस्टॉल करेगा।
  • अपडेट पूरा करने के लिए आपको अपना ब्राउजर रिस्टार्ट करना होगा। ऐसा तभी करें जब आपको ऐसा करने का संकेत मिले।

क्यों जरूरी है अपडेट करना

आज के डिजिटल युग में, ऑनलाइन डेटा की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है, खासकर जब पासवर्ड और बैंकिंग जानकारी जैसी संवेदनशील जानकारी की बात आती है। इसलिए, किसी को भी ऐसे किसी भी सुरक्षा अपडेट को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए जो आपके डेटा और गोपनीयता को सुरक्षित बना सकता है

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इन ईयरबड्स और हेडफोन ने लोगों को बनाया दीवाना, तगड़े हैं फीचर्स

Next Story

दुनिया का पहला लकड़ी सैटेलाइट लॉन्च

Latest from Latest news

Don't Miss