अतुल सुभाष ने अपनी मौत से चंद मिन्टों पहले एक्स पर एलन मस्क और डोनाल्ट ट्रंप को एक मैसेज कर भारत के आदमियों की जान बचाने के लिए निवेदन किया है।
Atul Subhash Suicide Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। सुसाइड करने से पहले अतुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जो इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले 9 दिसंबर अपने आखिरी पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी टैग किया था। इस पोस्ट में अतुल ने ट्रंप और मस्क से लाखों लोगों को वोक विचारधारा से बचाने और भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बहाल करने की अपील की।
ट्रंप और एलन मस्क से अतुल का निवेदन
अतुल ने अपना दुख व्यक्त करने के लिए करीब 80 मिनट का वीडियो बनाया था। इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए अतुल ने एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप को टैग किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि जब तक आप इसे पढ़ेंगे, तब तक मैं मर चुका होउंगा। उन्होंने लिखा कि भारत में आदमियों का कानूनी जनसंहार किया जा रहा है। इसी पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए अतुल ने लिखा कि एक मरा हुआ व्यक्ति मस्क और ट्रंप से गुहार लगा रहा है कि वे लाखों लोगों को वोक विचारधारा से बचाएं और भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहाल करें।
NGO को भी भेजा था मैसेज
अतुल ने सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन नामक एक NGO को भी एक मैसेज भेजा था। इसमें उसने अपनी व्यथा और आत्महत्या के विचारों के बारे में बताया। मैसेज मिलते ही NGO ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस घटनास्थल तक पहुंची तब तक अतुल मृत पाया गया। अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और अन्य लोगों द्वारा उसके खिलाफ दर्ज कराई गई 8 शिकायतों को अपनी मौत का प्रमुख कारण बताया। अब बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।