मरने से पहले अतुल ने Elon Musk और ट्रंप से की ये रिक्वेस्ट

5 mins read
90 views
Atul Subhash Suicide case
December 13, 2024

अतुल सुभाष ने अपनी मौत से चंद मिन्टों पहले एक्स पर एलन मस्क और डोनाल्ट ट्रंप को एक मैसेज कर भारत के आदमियों की जान बचाने के लिए निवेदन किया है।

Atul Subhash Suicide Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। सुसाइड करने से पहले अतुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जो इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले 9 दिसंबर अपने आखिरी पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी टैग किया था। इस पोस्ट में अतुल ने ट्रंप और मस्क से लाखों लोगों को वोक विचारधारा से बचाने और भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बहाल करने की अपील की।

ट्रंप और एलन मस्क से अतुल का निवेदन

अतुल ने अपना दुख व्यक्त करने के लिए करीब 80 मिनट का वीडियो बनाया था। इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए अतुल ने एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप को टैग किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि जब तक आप इसे पढ़ेंगे, तब तक मैं मर चुका होउंगा। उन्होंने लिखा कि भारत में आदमियों का कानूनी जनसंहार किया जा रहा है। इसी पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए अतुल ने लिखा कि एक मरा हुआ व्यक्ति मस्क और ट्रंप से गुहार लगा रहा है कि वे लाखों लोगों को वोक विचारधारा से बचाएं और भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहाल करें।

NGO को भी भेजा था मैसेज

अतुल ने सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन नामक एक NGO को भी एक मैसेज भेजा था। इसमें उसने अपनी व्यथा और आत्महत्या के विचारों के बारे में बताया। मैसेज मिलते ही NGO ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस घटनास्थल तक पहुंची तब तक अतुल मृत पाया गया। अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और अन्य लोगों द्वारा उसके खिलाफ दर्ज कराई गई 8 शिकायतों को अपनी मौत का प्रमुख कारण बताया। अब बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Technical News
Previous Story

Bluetooth का इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान

ChatGPT
Next Story

बेहद खास है ChatGPT का ये चश्मा, मिलेंगी कई सुविधाएं

Latest from Latest news

Don't Miss