अगर आप भी साल भर का सस्ता प्लान ढूंढ रहे हैं तो Airtel आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। Airtel के इस प्लान में आप पूरे साल तक फ्री अनलिमिटेड बातें कर पाएंगे।
Airtel plan : Reliance के प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ने के बाद भी Jio के पास सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। दूसरे नंबर पर Airtel है। इन सब के बीच आज हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जो पूरे साल की वैलिडिटी देता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और कुछ डेटा भी मिलता है।
पूरे साल की करें अनलिमिटेड बातें
अगर आप पूरे साल के लिए किफायती प्लान ढूंढ रहे हैं तो Airtel का 1999 रुपये वाला प्लान आपके लिए काफी अच्छा है। इस प्लान में आपको पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर फ्री और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
ज्यादा डेटा की चाह रखने वालों के लिए ये प्लान कितना सही
अगर आप बहुत ज्यादा डेटा की तलाश कर रहे हैं तो यह प्लान आपको निराश कर सकता है क्योंकि इस प्लान में पूरे साल के लिए सिर्फ 24GB डेटा ही मिलता है। अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 50 पैसे प्रति MB का चार्ज देना होगा।
इस प्लान में मिलेगा इतना सबकुछ
इस प्लान में आप Airtel Xstream Play पर मुफ्त में टीवी शो, फिल्में और लाइव चैनल देख सके हैं। हालांकि, आपको Airtel Xstream Play का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिल पाएगा। इस प्लान में आपको Wynk Music का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर आप एक साल के लिए ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें आपको कुछ डेटा और कुछ एंटरटेनमेंट ऑप्शन मिलें तो आपके लिए Airtel का 1999 रुपये वाला प्लान शानदार है।