एयर इंडिया के इन रूट्स पर मिलेगी Free WiFi सर्विस

7 mins read
125 views
WiFi
January 2, 2025

एयर इंडिया ने अपनी कुछ फ्लाइटों में यात्रियों को मुफ्त WiFi सुविधा देने का ऐलान किया है। यात्री एक साथ कई डिवाइस पर WiFi का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Air India WiFi Internet: टाटा समूह की एयर इंडिया डोमेस्टिक उड़ान मार्गों पर WiFi सेवा शुरू करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है। एयर इंडिया ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यात्री घरेलू रूट्स पर Airbus A350, Boeing 787-9 और चुनिंदा Airbus A321 Neo विमानों पर WiFi इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इसमें यात्रियों को 10,000 फीट की ऊंचाई पर ही इंटरनेट सेवा मिलेगी।

इन डिवाइस में कर सकेंगे इंटरनेट का यूज

एयर इंडिया अपने यात्रियों को एक साथ कई डिवाइस पर WiFi यूज करने की सुविधा देगी। यानी कि यात्री उड़ान के दौरान अपने लैपटॉप और स्मार्टफोन से इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे। एयर इंडिया की यह सुविधा iOS या Android सिस्टम वाले लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसी सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध होगी। इसका यूज करने के लिए यात्रियों को अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा।

इन रूटों पर पहले से मिल रही इंटरनेट सेवा

एयर इंडिया पहले से ही न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे अपने अंतरराष्ट्रीय रूटों पर फ्री WiFi सेवा प्रदान कर रही है। हालांकि, घरेलू उड़ानों में यात्रियों को इंटरनेट की यह सुविधा पहली बार मिलेगी। बता दें कि एयर इंडिया ने घरेलू रूटों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत की है। टाटा समूह की यह एयरलाइन धीरे-धीरे अपने बेड़े के अन्य विमानों में भी यह सुविधा प्रदान करने की योजना बना रही है।

क्या बोले एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर

एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा कि कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का अभिन्न अंग बन गई है। कुछ के लिए, यह वास्तविक समय में जानकारी शेयर करने की सुविधा के बारे में है, जबकि कुछ लोगों के लिए यह अधिक उत्पादकता और दक्षता के बारे में है।

उन्होंने कहा कि किसी का उद्देश्य जो भी हो, हमें विश्वास है कि हमारे मेहमान वेब से जुड़ने के विकल्प की सराहना करेंगे और इन विमानों पर नए एयर इंडिया के अनुभव का आनंद लेंगे।

क्यों दी जा रही फ्लाइट में इंटरनेट सेवा

सुरक्षा कारणों से पहले फ्लाइट में यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा नहीं दी जाती थी, लेकिन अब तकनीक काफी एडवांस हो गई है, जिसकी वजह से फ्लाइट में भी अब यात्रियों को इंटरनेट दिया जाएगा। फ्लाइट में यात्रियों को इसकी काफी जरूरत भी होती है। यही वजह है कि एयर इंडिया अपनी फ्री WiFi सेवा का विस्तार करने की योजना बना रही है।

कैसे करें फ्लाइट में इंटरनेट का यूज

  • अपने डिवाइस पर WiFi चालू करें।
  • एयर इंडिया WiFi नेटवर्क पर क्लिक करें।
  • अपना PNR और लास्ट नेम दर्ज करें।
  • इसके बाद आप मुफ्त इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT
Previous Story

क्यों सेफ नहीं है ChatGPT? न करें ये 3 गलतियां

Ransomware
Next Story

‘Ransomware’ क्यों बना है जनता और सरकार का दुश्मन, जानें

Latest from Latest news

Technical News

Starlink पाकिस्तान में भी देगा सैटेलाइट इंटरनेट, करवाया रजिस्ट्रेशन

Starlink ने सपाकिस्तान में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। अब लाइसेंसिंग की प्रक्रिया चल रही है। लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी पाकिस्तान में भी अपनी

Don't Miss