ChatGPT ने अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के नामों की बजाय दूसरा नाम सुझाया है।
US President Election : अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है। भारतीय समय के अनुसार आज शाम 4:30 बजे से रात 9:30 बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव से पहले ही AI टूल ChatGPT ने भविष्यवाणी कर दी है। बता दें कि AI ने हाल ही में चौंकाने वाले नतीजों की ओर इशारा किया है। लोगों ने जब ChatGPT से पूछा कि अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में से कौन जीत रह है। इस पर ChatGPT ने इन दोनों नामों के बजाय दूसरा नाम सुझाया। इनमें से किसी एक को विजेता घोषित करने के बजाय ChatGPT ने भ्रमित करने वाले जवाब दिए। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला जरूर है, लेकिन कोई भी जीत का दावा नहीं कर सकता।
ChatGPT ने बताया कौन जीत रहा चुनाव
ChatGPT ने कहा कि इवांका ट्रंप और एलन मस्क का चुनावों में प्रभाव रहेगा। इवांका और ट्रंप राजनीतिक मंच पर अहम भूमिका निभा सकती हैं। इसी तरह चैटजीपीटी ने मस्क का भी जिक्र किया, लेकिन यह नहीं बताया कि मस्क चुनावों में क्या भूमिका निभाने जा रहे हैं।
Google के जैमिनी ने किया ये भविष्यवाणी
गूगल के जेमिनी ने अमेरिकी चुनावों के बारे में कोई भी भविष्यवाणी या टिप्पणी करने से परहेज किया। इसके बजाय, जेमिनी ने उपयोगकर्ताओं को गूगल सर्च लिंक पर रीडायरेक्ट किया और कहा कि मैं अभी चुनावों और राजनीतिक हस्तियों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। गूगल के चैटबॉट ने जवाब तो दिया, लेकिन चुनाव परिणाम पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।
Meta Ai ने दिया ऐसा जवाब
जब Meta Ai से पूछा गया कि अमेरिका में चुनाव कौन जीतेगा? इसके जवाब में Meta Ai ने कुछ लिंक सुझाए और कहा कि मैं अभी इसमें आपकी मदद नहीं कर सकता।