घर बैठे कमाएं हजारों रुपये, जानिए 7 सीक्रेट वेबसाइट्स

8 mins read
100 views
7 Secret Websites to Make Money Online
May 26, 2025

अगर आप थोड़ी सी मेहनत और नियमितता के साथ इन साइट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो हर महीने 5,000 से 15,000 तक कमा सकते हैं।

Online Money Earn: आज के डिजिटल युग में हर किसी के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट तो है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं दो चीजो की मदद से आप हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं? जी हां… अब आप घर बैठे, बिना किसी खास स्किल या भारी इन्वेस्टमेंट के, कुछ आसान ऑनलाइन टास्क करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसी 7 सीक्रेट वेबसाइट्स के बारे में जो आपकी कमाई का एक नया जरिया बन सकती हैं।

इन वेबसाइट्स पर आप अपने फोन की मदद से भी काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन वेबसाइट्स के बारे में

Free Cash

Free Cash एक आसान और भरोसेमंद वेबसाइट है, जहां आप छोटे-छोटे काम जैसे सर्वे भरना, ऐप डाउनलोड करना, गेम खेलना जैसे काम कर के पैसे कमा सकते हैं। बता दें कि यहां पर हर टास्क को पूरा करने पर आपको कॉइन्स मिलते हैं, जिन्हें आप PayPal कैश, Amazon गिफ्ट कार्ड या क्रिप्टोकरेंसी में बदल सकते हैं।

MyPoints

अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है, तो MyPoints आपके लिए परफेक्ट है। यहां आप शॉपिंग, ईमेल पढ़ना और सर्वे करने जैसे सिंपल काम करके पॉइंट्स कमा सकते हैं। ये पॉइंट्स आप PayPal कैश, गिफ्ट कार्ड या ट्रैवल माइल्स में बदल सकते हैं।

Survey Junkie

यह एक टॉप रेटेड वेबसाइट है जो सिर्फ सर्वे भरने पर पैसे देती है। जैसे, आप कौन सा टूथपेस्ट यूज करते हैं या कौन सी चीज खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे सवालों के जवाब देकर आप पॉइंट्स कमा सकते हैं, जो बाद में कैश या गिफ्ट कार्ड में बदले जा सकते हैं।

Branded Surveys

यह साइट भारत में तेजी से पॉपुलर हो रही है। यहां आप हर सर्वे के 300 से 400 तक कमा सकते हैं। अगर आप रोज सिर्फ 3 सर्वे भी पूरा करें तो महीने में 10,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है। पेमेंट PayPal, गिफ्ट कार्ड या बैंक ट्रांसफर से मिलती है।

Respondent

अगर आपके पास थोड़ी-बहुत इंग्लिश समझने की क्षमता है, तो Respondent एक बेहतरीन विकल्प है। यहां आपको कंपनियों के साथ इंटरव्यू में भाग लेकर 1,000 से 5,000 तक मिल सकते हैं। ये इंटरव्यू पूरी तरह ऑनलाइन होते हैं और समय आप खुद चुन सकते हैं।

User Interviews

यह वेबसाइट मार्केट रिसर्च स्टडी के लिए यूजर्स को जोड़ती है। आपको सिर्फ अपना प्रोफाइल बनाना होता है और स्टडी के लिए अप्लाई करना होता है। अगर आप सिलेक्ट होते हैं, तो तय समय पर इंटरव्यू में भाग लेकर अच्छे गिफ्ट कार्ड कमा सकते हैं।

Field Agent

यह एक मोबाइल ऐप है, जिसमें आपको दुकानों पर जाकर फोटो क्लिक करना, प्रोडक्ट की जानकारी देना या रिव्यू देना होता है। इसके बदले आपको तुरंत कैश मिलता है। खास बात यह है कि यह काम आपके नज़दीकी एरिया में ही होता है।

कुछ बोनस साइट्स भी जानिए

Testbirds: वेबसाइट और ऐप टेस्ट करके पैसे कमाएं।

Tapestri: सिर्फ अपनी लोकेशन शेयर करके पैसे पाएं।

Clickworker: छोटे-छोटे काम जैसे कंटेंट राइटिंग, रिसर्च और डाटा एंट्री से कमाई करें।

ऑनलाइन कमाई करते समय रखें सावधानी

  • कभी भी पैसे देकर वेबसाइट पर रजिस्टर न करें।
  • हमेशा वेबसाइट के यूजर रिव्यू पढ़ें।
  • समय-समय पर अपनी कमाई को रिडीम करते रहें।
  • किए गए काम का रिकॉर्ड रखें।

क्या ये वेबसाइट्स सच में काम करती हैं?

अगर आप थोड़ी सी मेहनत और नियमितता के साथ इन साइट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो हर महीने 5,000 से 15,000 तक कमा सकते हैं। ये काम आप पढ़ाई, नौकरी या घर के कामों के साथ-साथ कर सकते हैं। तो अब देर किस बात की? आप भी आज ही इनमें से किसी एक साइट से शुरुआत करें और अपने खाली समय को कमाई में बदलें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्या है Web Cookies? जानिए कैसे होती है आपकी हर बात नोट
Previous Story

क्या है Web Cookies? जानिए कैसे होती है आपकी हर बात नोट

MacBook
Next Story

Apple Days धमाका, iPhone 16 से लेकर MacBook तक पर बंपर छूट

Latest from Latest news

make in india

पैसों के मास्टर, टेक्नोलॉजी के बैकबेंचर निकले डोनाल्ड ट्रंप, जानें कैसे

डोनाल्ड ट्रंप पैसे और राजनीति में माहिर हैं, लेकिन तकनीक के मामले में फेल साबित हो रहे हैं। यहां जानें ट्रंप की तकनीक की

Don't Miss