Ark Invest ने किया बड़ा इन्वेस्टमेंट, Bullish स्टॉक में 83.8% का उछला

5 mins read
21 views
Ark Invest ने किया बड़ा इन्वेस्टमेंट, Bullish स्टॉक में 83.8% का उछला
August 14, 2025

Cathie Wood ने 2025 में Crypto से जुड़े कंपनियों में अपना निवेश बढ़ा दिया है। इसका कारण यह है कि डिजिटल एसेट मार्केट्स ने हाल ही में तेजी दिखाई है और निवेशकों का भरोसा फिर से बढ़ा है। 

Ark Invest: Cathie Wood की Ark Invest ने Crypto एक्सचेंज Bullish में बड़ा निवेश किया है। न्यूयॉर्क में स्थित इस 15 बिलियन डॉलर की कंपनी ने इस हफ्ते NYSE में Bullish के स्टॉक के 83.8% बढ़ने के बाद कुल 172 मिलियन डॉलर के शेयर खरीदे हैं 

Ark Invest के अलग-अलग ETF में यह निवेश इस प्रकार हुआ है। 

  • ARK Innovation ETF (ARKK) ने 1.7 मिलियन शेयर खरीदे। 
  • ARK Next Generation Internet ETF (ARKW) ने 5,45,416 शेयर खरीदे। 
  • ARK Fintech Innovation ETF (ARKF) ने 2,72,755 शेयर खरीदे। 

Cathie Wood ने 2025 में Crypto से जुड़े कंपनियों में अपना निवेश बढ़ा दिया है। इसका कारण यह है कि डिजिटल एसेट मार्केट्स ने हाल ही में तेजी दिखाई है और निवेशकों का भरोसा फिर से बढ़ा है। 

Bullish का स्टॉक प्रदर्शन 

Bullish 2021 में स्थापित हुआ था और इसका हेडक्वार्टर गिब्राल्टर में है। इसे PayPal के सह संस्थापक और अरबपति इन्वेस्टर पीटर थील का सपोर्ट प्राप्त है। कंपनी ने अपने IPO में शेयर 37 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए जो शुरुआती अनुमान से ज्यादा था। 

12 अगस्त को Bullish का स्टॉक 90 डॉलर पर खुला और शुरुआती ट्रेडिंग में 200% तक बढ़ गया। 13 अगस्त को यह 68 डॉलर पर बंद हुआ और बाद की ट्रेडिंग में 11.2% और बढ़ा। IPO के जरिए कंपनी ने कुल 1.1 बिलियन डॉलर जुटाए। इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी ग्रोथ, वर्किंग कैपिटल और संभावित अधिग्रहणों में करेगी। 

क्या है Bullish मकसद 

Bullish का मकसद एक रेगुलेटेड, इंस्टिट्यूशनल लेवल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म देना है। कंपनी अमेरिकी नियमों के अनुकूल माहौल में तेजी से बढ़ने के लिए तैयार है। इस मामले में IPO एक्सपर्ट Jeff Zell ने कहा है कि Bullish ने आकर्षक शुरुआती वैल्यूएशन के साथ मार्केट में कदम रखा है और इन्वेस्टरों ने इसे जोरदार प्रतिक्रिया दी। 

READ MORE: घर बैठे कमाएं हजारों रुपये, जानिए 7 सीक्रेट वेबसाइट्स

Oyo और Elon Musk की हुई मुलाकात, इस टेक्नोलॉजी पर हुई बात 

Ark Invest का यह बड़ा निवेश Bullish की लंबी अवधि में संभावनाओं में भरोसा दिखाता है। यह संकेत है कि क्रिप्टो लिंक्ड शेयरों में फिर से सकारात्मक भावना बढ़ रही है।  

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Instagram पर अब नहीं चलेगी उम्र की चालाकी, AI तुरंत पकड़ेगा झूठ
Previous Story

Instagram पर अब नहीं चलेगी उम्र की चालाकी, AI तुरंत पकड़ेगा झूठ

Instagram में आया नया फीचर, अब बना सकेंगे अपना पसंदीदा दोस्त
Next Story

Instagram में आया नया फीचर, अब बना सकेंगे अपना पसंदीदा दोस्त

Latest from Investment

Don't Miss