SC ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को दी राहत, GST नोटिस पर लगाई रोक

5 mins read
36 views
Supreme Court
January 12, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को राहत देते हुए इन कंपनियों को जारी किए गए 1.12 लाख करोड़ रुपये के GST ‘कारण बताओ नोटिस’ पर रोक लगा दी।

Online Gaming Companies: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, कोर्ट ने इन कंपनियों को जारी किए गए 1.12 लाख करोड़ रुपये के GST ‘कारण बताओ नोटिस’ पर रोक लगा दी है। कोर्ट के इस फैसले से गेमिंग सेक्टर को थोड़ी राहत मिली है।

कोर्ट ने क्या कहा

कोर्ट ने DGGI द्वारा जारी सभी कारण बताओ नोटिस के संबंध में आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यानी की जब तक कोर्ट इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले लेती, तब तक इसमें आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। बता दें कि कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख तय की है, तब तक नोटिस से संबंधित सभी मामले स्थगित रहेंगे।

कोर्ट के इस फैसले के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान डेल्टा कॉर्प और नजारा टेक जैसी गेमिंग कंपनियों के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की तेजी आई है। इस मामले में ई-गेमिंग फेडरेशन के CEO अनुराग सक्सेना ने कोर्ट द्वारा दी गई राहत का स्वागत करते हुए कहा कि यह सरकार और गेमिंग ऑपरेटरों दोनों के लिए फायदेमंद है। उन गेमिंग ऑपरेटरों के लिए जो जबरदस्ती कार्रवाई का सामना कर रहे थे और सरकार के लिए जिनकी समय सीमा अब बढ़ाई जा सकती है। हमें इस मुद्दे के फेयर और प्रगतिशील समाधान का भरोसा है, जिसके बाद हम गेमिंग क्षेत्र में निवेश, रोजगार और मूल्यांकन को अपनी पूरी क्षमता तक बढ़ाते देखेंगे।

DGGI ने भेजे 71 नोटिस

DGGI ने गेमिंग कंपनियों को 2023 में 71 नोटिस भेजे थे, जिसमें उन पर 2022-23 और 2023-24 के पहले सात महीनों के दौरान 1.12 लाख करोड़ रुपये की GST चोरी करने का आरोप लगाया गया था। इसमें ब्याज और जुर्माना शामिल नहीं है। ये नोटिस GST अधिनियम की धारा 74 के तहत जारी की गई थी, जो विभाग को टेक्स डिमांड के 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाने की अनुमति देता है और कुल देनदारी ब्याज सहित 2.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung
Previous Story

Samsung का ये फोन यूज करते हैं? अब AI के लिए देने होंगे पैसे

Aadhaar card
Next Story

आपके आधार कार्ड पर कितने SIM Card एक्टिव? ऐसे करें पता

Don't Miss