PS5 2026 Update: अब मैसेज में दिखेगा पढ़ा जाने का स्टेटस

6 mins read
1 views
PS5 2026 Update: अब मैसेज में दिखेगा पढ़ा जाने का स्टेटस
January 29, 2026

PS5 2026 Update: Sony ने PlayStation 5 के लिए 2026 का पहला सिस्टम अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट अब दुनिया भर के PS5 कंसोल्स पर दिखाई दे रहा है। आमतौर पर साल का पहला अपडेट सिर्फ स्टेबिलिटी इम्प्रूवमेंट होता है, लेकिन इस बार इसमें कुछ नए फीचर्स भी शामिल हैं जो चैटिंग और सोशल इंटरैक्शन को आसान बनाते हैं।

PS5 अपडेट 2026: नए सिस्टम सॉफ्टवेयर में मैसेज पढ़े जाने की जानकारी और फ्रेंड एक्टिविटी नेविगेशन आसान हुआ। छोटे सुधार और परफॉर्मेंस अपग्रेड भी शामिल।

अपडेट का वर्जन और साइज

यह अपडेट सिस्टम सॉफ्टवेयर वर्जन 26.01-12.60.00.06 के रूप में आया है और इसका फाइल साइज लगभग 1.3 GB है। यह कोई बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन रोजमर्रा के PS5 उपयोग को थोड़ा आसान और स्मूथ बनाने के लिए छोटे-छोटे सुधार किए गए हैं।

मैसेज पढ़े जाने की जानकारी

इस अपडेट का सबसे बड़ा फीचर है रीड रिसीप्ट्स। अब आप सेट कर सकते हैं कि आपके दोस्तों को पता चले कि आपने उनका मैसेज पढ़ लिया है। Sony ने कहा कि आप अब रीड रिसीप्ट्स ऑन कर सकते हैं, ताकि अन्य खिलाड़ियों को दिखाया जा सके कि आपने उनके मैसेज पढ़ लिए हैं। यह फीचर धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है इसलिए सभी यूज़र्स को यह तुरंत दिखाई नहीं दे सकता।

फ्रेंड एक्टिविटी में आसान नेविगेशन

Welcome Hub में भी बदलाव किया गया है। अब आप Friends Activity widget से सीधे उस गेम में जा सकते हैं, जिसे आपका दोस्त खेल रहा है। इसका मतलब है कि मेन्यूज़ में खोले बिना आप सीधे गेम में जुड़ सकते हैं।

READ MORE: गेमर्स के लिए Good News: PS5 पर 5,000 की छूट, जानें सारी डिटेल्स

रीड रिसीप्ट्स कैसे ऑन करें

  • Settings > Users and Accounts > Privacy
  • View and Customize Your Privacy Settings > Communication and Multiplayer
  • Show read receipts to other players on PS5 and PlayStation App को Allow करें

छोटे सुधार और परफॉर्मेंस अपडेट

Sony ने बताया कि मैसेजिंग और कुछ स्क्रीन की यूजेबिलिटी को बेहतर बनाया गया है। साथ ही सिस्टम सॉफ्टवेयर की परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी में सुधार किया गया है। इसका मतलब है कि मेन्यूज तेज लोड होंगे और छोटे बग्स कम होंगे।

READ MORE: PS5 सिक्योरिटी पर बड़ा खतरा, ROM Keys लीक से मचा हड़कंप

2026 का पहला सरप्राइज अपडेट

आमतौर पर साल का पहला पैच सिर्फ स्टेबिलिटी सुधार के लिए आता है। इस बार रीड रिसीप्ट्स और फ्रेंड एक्टिविटी में बदलाव देखकर यूजर्स के लिए यह एक अच्छा सरप्राइज है। Sony ने भी पुष्टि की है कि अपडेट में रीड रिसीप्ट्स ऑन करने की सुविधा और फ्रेंड्स एक्टिविटी विजेट से गेम में आसान नेविगेशन शामिल हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

google-ai-plus-launch-global-gemini-ai-plan
Previous Story

Google ने खोल दिए AI के दरवाज़े, Gemini 3 Pro अब हर किसी के लिए

Latest from Gadgets

Don't Miss