GTA 6 फैंस ध्यान दें… दो महीने में 64,600 करोड़ की कमाई का दावा!

5 mins read
65 views
GTA 6 फैंस ध्यान दें... दो महीने में 64,600 करोड़ की कमाई का दावा!
July 16, 2025

Konvoy ने हाल ही में दावा किया है कि GTA 6 अपने लॉन्चिंग के सिर्फ दो महीनों में ही 7.6 अरब डॉलर की कमाई कर लेगा।

GTA 6 Game: GTA 5 ने 10 सालों तक गेमिंग वर्ल्ड पर राज किया है। ऐसे में अब मार्केट में Rockstar Games ने Grand Theft Auto VI (GTA 6) को पेश किया है, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। हैरानी की बात तो यह है कि यह गेम अभी तक लॉन्च भी नहीं हुआ है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले इसकी कमाई ने सबको चौंका दिया है। Konvoy ने हाल ही में दावा किया है कि GTA 6 अपने लॉन्चिंग के सिर्फ दो महीनों में ही 7.6 अरब डॉलर की कमाई कर लेगा।

एक महीने में वसूल लेगा सारा खर्च

Konvoy ने कहा है कि Rockstar की पैरेंट कंपनी Take Two Interactive, जिसने GTA 6 गेम पर करीब 2 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं वह सारा पैसा सिर्फ 30 दिनों में वसूल कर लेगी। उन्होंने हिंट देते हुए यह भी बताया है कि गेम 26 मई 2026 को रिलीज हो सकता है।

GTA 6 अब तक का है सबसे बड़ा गेम

Konvoy के मैनेजिंग पार्टनर जोश चैपमैन ने GTA 6 को अब तक का सबसे बड़ा वीडियो गेम लॉन्च बताया है। उनके अनुसार GTA 6 पहले 60 दिनों में 85 मिलियन यूनिट्स की बिक्री करेगा, बेस गेम की कीमत करीब 80 डॉलर होगी, प्रीमियम एडिशन से ये आंकड़ा और भी बढ़ेगा और गेम के साथ मिलने वाली GTA+ सब्सक्रिप्शन की डिमांड भी बढ़ेगी।

UGC के जरिए कमाई का नया मॉडल

Konvoy का अनुमान ये भी है कि GTA 6 को Roblox और Fortnite की तरह User Generated Content  प्लेटफॉर्म के रूप में भी डेवलप किया जाएगा। इसमें मोद क्रिएटर्स, सर्वर होस्ट्स और दूसरे क्रिएटर्स को पेमेंट दिया जाएगा। Konvoy का कहना है कि GTA 6 Online में 200 प्लेयर्स वाले लाबी और हाई रिस्क/रिवॉर्ड मिशन होंगे, जिसमें प्लेयर्स एक-दूसरे से आइटम चुरा सकेंगे। ये फीचर्स GTA 5 की तुलना में काफी एडवांस्ड होगा। इससे लगता है कि Rockstar एक ऐसा गेम प्ले तैयार कर रही है जिसमें सोशल इंटरैक्शन, हाइपर रियलिज्म और रियल मनी इकोनॉमी का मिश्रण होगा।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gaming/new-characters-entry-in-gta-vi-trailer-out/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gaming/bgmi-39-update-transformers-event-new-zones-and-hoverboards/

क्या ये GTA 5 को पीछे छोड़ पाएगा?

GTA 5 अब तक 215 मिलियन से भी ज्यादा कॉपियां बेच चुका है। इसके अलावा गेम ने अपने लॉन्चिंग के तीन दिन में ही 1 बिलियन डॉलर कमा लिया था। ऐसे में GTA 6 से उम्मीदें चरम पर हैं। जोश चैपमैन खुद को ‘एक ऐसा गेमर बताते हैं जो इस गेम का इंतजार नहीं कर पा रहा’ बताते हैं। शायद यही भावना हर GTA फैन के दिल में है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारत में Starlink शुरू करेगा अपनी सर्विस! जल्द जारी होंगी स्पेक्ट्रम गाइडलाइंस
Previous Story

भारत में Starlink शुरू करेगा अपनी सर्विस! जल्द जारी होंगी स्पेक्ट्रम गाइडलाइंस

AI Day 2025: AI कैसे बन गया हर सेक्टर का सुपरपावर? जानें एक्सपर्ट की राय
Next Story

AI Day 2025: AI कैसे बन गया हर सेक्टर का सुपरपावर? जानें एक्सपर्ट की राय

Latest from Gaming

Don't Miss