Free Fire MAX India Cup 2025: 1 करोड़ इनाम राशि के साथ धमाकेदार वापसी

5 mins read
546 views
Free Fire MAX India Cup 2025: 1 करोड़ इनाम राशि के साथ धमाकेदार वापसी
July 4, 2025

Garena ने अपने पॉपुलर बैटल रॉयल शूटर Free Fire की शानदार वापसी का ऐलान किया है। इस खबर से गेम लवर्स के चेहरे पर एक खास तरह की खुशी दिख रही है।

Garena Free Fire: मोबाइल गेमिंग लवर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, Free Fire गेम ऑफिशयली देश में वापस आ चुका है। करीब तीन साल तक बैन रहने के बाद, Garena ने अपने पॉपुलर बैटल रॉयल शूटर Free Fire की शानदार वापसी का ऐलान किया है। इसके अलावा Garena ने एक मेगा ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Free Fire MAX India Cup 2025 भी लॉन्च किया है, जिसमें इनामी राशि है 1 करोड़ रुपये रखी गई है।

13 जुलाई से शुरू होगा टूर्नामेंट

यह टूर्नामेंट 13 जुलाई से शुरू होकर 28 सितंबर 2025 तक चलेगा। यह Free Fire की भारत में वापसी के बाद पहला बड़ा Esports इवेंट है, जिसका मकसद गेमर्स को दोबारा जोड़ना है।

हर कोई इस गेम का ले सकता है मजा

Free Fire की खासियत यह है कि यह गेम कम स्पेसिफिकेशन वाले फोन पर भी आसानी से चलता है, यानी छोटे शहरों और कस्बों के खिलाड़ी जिनके पास हाई-एंड डिवाइस नहीं हैं, वो भी इस गेम का पूरा आनंद ले सकते हैं। यही वजह है कि बैन से पहले यह गेम भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में बेहद फेमस था।

Read More: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/chinese-apps-banned-in-india-relisted-on-play-store-and-app-store/

भारत में मोबाइल गेमिंग का स्कोप लगातार बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, FY 2024–25 में भारत में मोबाइल गेम डाउनलोड की संख्या 8.45 अरब रही। ऐसे में Free Fire की वापसी एक नई कॉम्पिटिशन की शुरुआत मानी जा रही है।

Free Fire बनाम BGMI

जब से Free Fire बैन हुआ था, BGMI (Battlegrounds Mobile India) ने गेमिंग सीन पर कब्जा कर लिया था, लेकिन अब Free Fire की वापसी से एक नई बैटल रॉयल राइवलरी देखने को मिल सकती है, जिससे इंडियन गेमिंग मार्केट और भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगा।

गेमिंग इंडस्ट्री में जोश

NODWIN Gaming के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षत राठी ने कहा है कि Free Fire की वापसी भारत के मोबाइल Esports के लिए एक बड़ा मोड़ है। इसकी सबसे बड़ी ताकत इसकी हर फोन पर चलने की काबिलियत है, जो इसे पूरे देश में गेमर्स के लिए रेलेवेंट बनाती है।

Read More: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/google-launches-firesat-satellite-will-prevent-fire-from-spreading/

वहीं, S8UL के को-फाउंडर और CEO अनिमेष अग्रवाल ने कहा कि, Free Fire भारतीय मोबाइल गेमर्स के दिलों से जुड़ा हुआ गेम है। इसकी वापसी इंडियन गेमिंग सीन में नई एनर्जी लेकर आएगी। हम इस वापसी को लेकर उत्साहित हैं और S8UL टीम एक बार फिर इस स्पेस में उतरने की तैयारी कर रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारत में iPhone प्रोडक्शन पर लगा ब्रेक, Foxconn ने चीन बुलाए इंजीनियर
Previous Story

भारत में iPhone प्रोडक्शन पर लगा ब्रेक, Foxconn ने चीन बुलाए इंजीनियर

ISRO की 10 टेक्नोलॉजी प्राइवेट सेक्टर को मिली
Next Story

ISRO की 10 टेक्नोलॉजी प्राइवेट सेक्टर को मिली

Latest from Gaming

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह

Don't Miss