Call of Duty Warzone Mobile हुआ बंद, जानें वजह

5 mins read
56 views
Call of Duty Warzone Mobile down
May 23, 2025

हर गेम को सफल होना जरूरी नहीं होता और Warzone Mobile इसका उदाहरण है। इस गेम को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

Call of Duty Warzone Mobile: अगर आप भी Call of Duty: Warzone Mobile के फैन हैं, तो ये खबर आपको दुखी कर देगी क्योंकि पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Warzone Mobile को अब ऑफिशियली बंद कर दिया गया है। Activision ने हाल ही में X पर इसकी जानकारी दी है। Warzone Mobile को खासतौर पर PUBG Mobile और भारत में BGMI जैसे गेम्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन लॉन्च के सिर्फ एक साल के अंदर ही इसका सफर खत्म कर दिया गया है। यूजर्स को अब यह गेम न तो Google Play Store पर मिलेगा और न ही Apple App Store पर मिलेगा।

गेम को बंद करने की वजह क्या है?

Activision ने साफ कहा है कि Warzone Mobile गेम उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। गेम की परफॉर्मेंस, ग्राफिक्स और यूजर एक्सपीरियंस को लेकर कई शिकायतें मिल रही थीं। वहीं, कंपनी के पास पहले से ही एक और गेम Call of Duty: Mobile है, जो पहले से ही काफी पॉपुलर और सफल है। ऐसे में गेम को दो अलग-अलग मोबाइल वर्जन में चलाना कंपनी के लिए महंगा और मुश्किल हो रहा था। ऊपर से Warzone Mobile ने वो सफलता भी नहीं पाई जिसकी कंपनी को उम्मीद थी।

जो लोग पहले से गेम खेल रहे थे उनके लिए क्या विकल्प हैं?

अगर आपने पहले से Call of Duty: Warzone Mobile अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया हुआ है, तो घबराइए नहीं आप अभी भी गेम खेल सकते हैं। Activision ने साफ कहा है कि जिन यूजर्स के पास गेम पहले से मौजूद है, वे उसे खेलना जारी रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें, अब इस गेम में कोई नया अपडेट, नए सीजन, या अतिरिक्त कंटेंट नहीं जोड़ा जाएगा। यानी गेम वैसा का वैसा ही रहेगा, जैसे अभी है। Warzone Mobile में अब इन-गेम खरीदारी को पूरी तरह बंद कर दी गई है।

पैसे वापस मिलेंगे क्या?

ctivision ने साफ कह दिया है कि Warzone Mobile में किए गए खर्च की कोई रिफंड नीति नहीं होगी। यानी आपने जो भी पैसे लगाए थे, वो वापस नहीं मिलेंगे। यह खबर थोड़ी निराशाजनक जरूर है, लेकिन कंपनी ने इसके लिए एक विकल्प जरूर दिया है। Activision ने कहा है कि यदि आप 15 अगस्त 2025 से पहले अपने उसी Activision अकाउंट से Call of Duty: Mobile में लॉगिन करते हैं, तो Warzone Mobile में आपके बचे हुए क्रेडिट्स का दोगुना मूल्य वहां ट्रांसफर किया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे
Previous Story

Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे

इंटरनेट पर छाया Baby Version Video, बनाएं अपना क्यूट वीडियो
Next Story

इंटरनेट पर छाया Baby Version Video, बनाएं अपना क्यूट वीडियो

Latest from Gaming

Don't Miss