BGMI 3.9 Update: 16 जुलाई से ट्रांसफॉर्मर्स इवेंट, नए जोन और Hoverboards का धमाका

4 mins read
437 views
July 14, 2025

BGMI अपडेट में अब खिलाड़ी गेम में Optimus Prime और Megatron को Spacebridge Beacon की हेल्प से बुला सकते हैं।

BGMI 3.9 Update: Battlegrounds Mobile India (BGMI) फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। Krafton ने 3.9 अपडेट की घोषणा की है जो 16 जुलाई से लाइव होगा। इस अपडेट में कई रोमांचक बदलाव और फीचर्स जोड़े जा रहे हैं, जिनका यूजर को लंबे समय से इंतजार था।

Transformers इवेंट की एंट्री

इस अपडेट का सबसे बड़ा आकर्षण Transformers का क्रॉसओवर इवेंट है। अब खिलाड़ी गेम में Optimus Prime और Megatron को Spacebridge Beacon की हेल्प से बुला सकते हैं। एक ही मैच में अगर दोनों को एक्टिवेट किया गया तो Nemesis Showdown होगा, जहां खिलाड़ी Autobot या Decepticon में से एक का चुनाव करेंगे और एक खास मिशन में भाग लेंगे।

Neon Town और Neon Outpost

Erangel मैप में दो नए एरिया जोड़े गए हैं। इसमें Neon Town और Neon Outpost शामिल है। ये जगहें साइबरपंक थीम पर आधारित है जहां शानदार लूट मिलेगी लेकिन खतरा भी ज्यादा रहेगा। ये लोकेशन हाई रिस्क और हाई रिवॉर्ड वाली होंगी।

Hoverboard और Zombie Mode से बदलेगा गेमप्ले

इस बार गेम में Hoverboard फीचर जोड़ा गया है जिससे खिलाड़ी रैम्प्स पर स्टंट कर सकते हैं, छतों पर पहुंच सकते हैं और नई तरह से मूवमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही FORGE सिस्टम भी आएगा जिसमें खिलाड़ी अपने हथियार और लोडआउट गेम के दौरान कस्टमाइज कर पाएंगे। Metro Royale मोड में अब Zombie Uprising भी जुड़ गया है जहां नए बॉस और शक्तिशाली लूट मिलने वाली है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gaming/midnight-online-game-ban-in-tamil-nadu-madras-high-court-support/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gaming/new-characters-entry-in-gta-vi-trailer-out/

Royale Pass A14 और नया गेम मोड

नया Royale Pass A14 Egyptian थीम पर बेस्ड रहेगा। इसमें ममी स्किन और शानदार हथियार स्किन्स मौजूद होंगी। इसके अलावा एक नया Super Smooth Mode भी ऐड किया गया है, जो लो एंड डिवाइस पर भी अच्छा परफॉर्म करेगा। 16 जुलाई को BGMI का यह अपडेट Game play को पूरी तरह से नया रूप देने वाला है। तैयार रहिए एक्शन, एडवेंचर और धमाकेदार मुकाबले के लिए।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Bitcoin और Ethereum में इन्वेस्टमेंट, Altcoins का बढ़ा भरोसा

Next Story

अब कचरे से भी निकलेगा सोना, साइंटिस्टों ने बताया तरीका

Latest from Gaming

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह

Don't Miss