Battlefield 6 Update: गेमप्ले, हथियार और वाहन सिस्टम में बड़े सुधार

9 mins read
189 views
November 11, 2025

Battlefield 6 Update:  EA और Battlefield Studios ने 11 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे (IST) Battlefield 6 का नया अपडेट वर्जन 1.1.1.5 जारी किया है। यह अपडेट गेम में कई सुधार लाता है, जिनमें बग फिक्स, हथियार संतुलन, वाहन सिस्टम सुधार और RedSec मोड के सुधार शामिल हैं। यह अपडेट खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए राहत लेकर आया है जो लंबे समय से ड्रोन एक्सप्लॉइट और मिसाइल काउंटरमेजर से जुड़ी समस्याओं से परेशान थे।

Battlefield 6 खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर! नया अपडेट ड्रोन बग को हटाते हुए हथियारों की परफॉर्मेंस में सुधार लाता है। अब लड़ाई और भी कंट्रोल्ड और मजेदार होगी।

Recon Drone एक्सप्लॉइट का अंत

इस अपडेट की सबसे बड़ी बात वह फिक्स है जो XFGM-6D Recon Drone वाले एक्सप्लॉइट को रोकता है। कई खिलाड़ी ड्रोन को स्लेजहैमर से मारकर उसे हवा में ऊपर भेज देते थे और उस पर खड़े होकर मैप के ऐसे हिस्सों में पहुंच जाते थे जहां पहुंचना सामान्य तरीके से संभव नहीं था। शुरुआत में यह ट्रिक मजेदार लग रही थी, लेकिन बाद में यह गेम को असंतुलित करने वाली गंभीर समस्या बन गई।

डेवलपर्स ने इसे ठीक करते हुए कहा कि एक एक्सप्लॉइट को ठीक किया गया है, जिसमें खिलाड़ी Recon Drone को मारकर अवैध ऊंचाई तक पहुंच जा रहे थे। अब खिलाड़ी आउट-ऑफ बाउंड्स जाकर मुकाबले में अनुचित लाभ नहीं ले पाएंगे। यह बदलाव खासकर उन खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा जो Siege of Cairo जैसे मैप्स में लगातार इस एक्सप्लॉइट का सामना कर रहे थे।

वाहन और मिसाइल काउंटरमेजर में सुधार

अपडेट का महत्वपूर्ण हिस्सा वाहन कॉम्बैट से संबंधित सुधार हैं। काफी समय से खिलाड़ी शिकायत कर रहे थे कि Lock-Guided Missiles पर प्रयोग किए गए फ्लेयर काउंटरमेजर सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। मिसाइलें फ्लेयर के बावजूद लक्ष्य पर लग जा रही थीं। इस अपडेट में डेवलपर्स ने इसे ठीक कर दिया है।

Lock-Guided Missiles अब फ्लेयर्स का सही तरीके से सामना करेंगी। इसके अलावा Conquest और Breakthrough मोड में वाहन स्पॉन से जुड़ी दिक्कतें भी हल कर दी गई हैं। अब बड़े मैप वाले मुकाबलों में वाहन कॉम्बैट पहले से अधिक सही, सुचारू और बैलेंस महसूस होगा।

हथियार सटीकता और खिलाड़ी मूवमेंट में सुधार

गेम में हथियार चलाने और खिलाड़ी की गतिविधियों के अनुभव को भी बेहतर किया गया है।

पहले क्या समस्या थी?

जब खिलाड़ी स्प्रिंट से सीधे ADS में जाते थे, तो गन स्प्रे या बुलेट फैलाव ज्यादा हो जाता था।

अब क्या बदला?

  • अब हथियार का डिस्पर्शन कंट्रोल अधिक स्थिर है।
  • स्प्रिंट के बाद फायरिंग अब ज्यादा सटीक होगी।
  • लड़ाई के दौरान जंप, लैंडिंग और स्लाइड के बाद कैमरा जिटरिंग भी कम की गई है।

क्या है इसका सीधा फायदा

  • मुकाबले तेज और स्मूद लगेंगे
  • शूटिंग का अनुभव अधिक विश्वसनीय होगा
  • RedSec मोड में सुधार
  • RedSec मोड को भी अपडेट में खास ध्यान दिया गया है।

READ MORE: चीन का ‘मच्छर ड्रोन’, जासूसी से लेकर जंग तक करेगा काम

पहले क्या समस्याएं थीं?

  • आखिरी टीम जीतने के बाद भी मैच खत्म नहीं होता था
  • कई बार टीम को गलत तरीके से Eliminated घोषित कर दिया जाता था
  • मोबाइल रिस्पॉन के दौरान भी पूरे स्क्वाड को बाहर कर दिया जाता था

अपडेट के बाद

  • मैच अब सही समय पर खत्म होंगे
  • टीम रिवाइव सिस्टम अब अधिक सटीक है
  • प्रतियोगी खेल का अनुभव बेहतर होगा
  • UI, ऑडियो और प्रोग्रेशन से जुड़े छोटे लेकिन अहम सुधार
  • Anti-Air वाहन प्रीसेट अब सही अनलॉक शर्तों के साथ दिखेंगे

READ MORE: Reddit में नए फीचर के साथ अब सीधे ऐप में पढ़ें खबरें और जुड़ें चर्चा में

BF PRO Radio Channel की आवाज अब Commorose फीचर में दोबारा सुनाई देगी। कुछ हथियार और स्पेशलिस्ट चैलेंज अब सही तरह से प्रगति ट्रैक करेंगे डेवलपर्स के अनुसार, इस पैच का लक्ष्य है गेम को अधिक स्थिर, स्पष्ट और इमर्सिव बनाना।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पाकिस्तान में रुपया-समर्थित स्टेबलकॉइन और CBDC की तैयारी, जानें क्रिप्टो बाजार, निजी फिनटेक स्टार्टअप और डिजिटल वित्त के अवसर।
Previous Story

पाकिस्तान में डिजिटल रूपया और स्टेबलकॉइन की तैयारी

Next Story

पैसे दें और ईमानदारी से इस्तेमाल करें… Wikipedia ने चेताया

Latest from Gaming

Don't Miss