Diwali with Xiaomi Sale 2025: स्मार्ट गैजेट्स पर बंपर डिस्काउंट का मौका

4 mins read
40 views
Diwali with Xiaomi Sale 2025
September 20, 2025

Xiaomi Diwali Sale: Xiaomi ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित “Diwali with Xiaomi Sale 2025” की घोषणा कर दी है, जो 22 सितंबर से शुरू होगी। इस सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, वियरेबल्स, पावरबैंक, एयर प्यूरिफ़ायर और अन्य उत्पादों पर शानदार डिस्काउंट मिलेगा। सेल केवल Xiaomi की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा, कुछ बैंकों के कार्ड और EMI प्लान्स पर 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत भी मिल रही है। नो-इंटरेस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन कई प्रोडक्ट्स में ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाता है।

Read More: भारत में Smartphones की बिक्री में भारी गिरावट, Xiaomi सबसे पीछे

दिवाली के साथ Xiaomi के साथ सेलिब्रेट करें: बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और भारी डिस्काउंट के साथ सभी गैजेट्स और एक्सेसरीज पर छूट।

स्मार्टफोन की बात करें तो Redmi Note 14 सीरीज और अन्य मॉडल जैसे Redmi 14C, Redmi 14, Redmi A4 5G आदि पर भारी छूट दी जा रही है। उदाहरण के लिए, Redmi Note 14 Pro+ की कीमत लॉन्च पर 30,999 रुपये थी, लेकिन सेल में यह सिर्फ 24,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह, टैबलेट्स में Xiaomi Pad 7 का लॉन्च प्राइस 27,999 रुपये था, अब यह सेल ऑफर्स के साथ 22,999 रुपये में मिलेगा।

स्मार्ट टीवी की चाहत रखने वालों के लिए भी अच्छे ऑफर हैं। Xiaomi CineMagiQLED X Pro Series टीवी अब 25,999 रुपये से शुरू होंगे और FantastiQLED FX Pro Series 21,999 रुपये में उपलब्ध होगी।

Read More: Samsung का One UI अब स्मार्ट होम अप्लायंसेस में

इसके अलावा, पावरबैंक, वियरेबल्स और स्मार्ट एयर प्यूरिफ़ायर जैसे उत्पादों पर भी शानदार ऑफर्स हैं। Redmi Watch Move केवल 1,699 रुपये और Redmi Buds Six सिर्फ 2,799 रुपये में मिलेंगे। Xiaomi का यह दिवाली सेल ग्राहकों को अपने पसंदीदा गैजेट्स पर भारी बचत का मौका दे रहा है और टेक प्रेमियों के लिए इसे मिस करना मुश्किल होगा।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

कनाडा में सबसे बड़ी क्रिप्टो छापामारी, TradeOgre एक्सचेंज बंद
Previous Story

कनाडा में सबसे बड़ी क्रिप्टो छापामारी, TradeOgre एक्सचेंज बंद

Best Crypto Presales 2025: मीम कॉइन्स का नया दौर
Next Story

Best Crypto Presales 2025: मीम कॉइन्स का नया दौर

Latest from Gadgets

Don't Miss