क्या iPhone होगा महंगा? टैरिफ पर Tim Cook ने तोड़ी चुप्पी!

6 mins read
72 views
Donald trump
May 2, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले उत्पादों पर ‘145% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इससे Apple जैसी कंपनियों पर बड़ा असर पड़ सकता है, लोगों के मन में इसकी कीमतों को लेकर कई सवाल भी आ रहे हैं।

Tim Cook On Tariff: अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड टेंशन का असर Apple पर भी पड़ सकता है। लोगों के मन में ऐसे सवाल भी आ रहे हैं कि क्या iPhone की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी। इसी को लेकर अब Apple के CEO टिम कुक का बयान सामने आया है। टिम कुक ने बताया कि अब तक अमेरिका की तरफ से चीन पर लगाए गए टैक्स से कंपनी की कमाई पर खास असर नहीं पड़ा है। Apple ने अपनी सप्लाई चेन को बेहतर तरीके से मैनेज करके बढ़ती लागत को कंट्रोल किया है। हालांकि, उन्होंने ये भी माना कि अगर टैरिफ की मौजूदा स्थिति में बदलाव नहीं हुआ, तो कंपनी को करीब 900 मिलियन डॉलर का एक्सट्रा खर्च उठाना पड़ सकता है।

क्या iPhone महंगे होंगे?

फिलहाल अभी फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं है। टिम कुक ने साफ कहा कि Apple ने फिलहाल बढ़ी हुई लागत का बोझ कस्टमर पर नहीं डाला है। कंपनी ने अपने अंदरूनी सिस्टम को मजबूत करके कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होने दी है, लेकिन अगर हालात बिगड़ते हैं, तो फ्यूचर में iPhone की कीमतें बढ़ सकती हैं।

Apple ने कमर कस ली है

Apple अब सिर्फ चीन पर भरोसा नहीं कर रहा। कंपनी ने पहले ही सप्लाई चेन को ज्यादा सेफ और स्थिर बनाने के लिए ऑप्शन प्लान तैयार कर लिया है। अब भारत और वियतनाम जैसे देशों में प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। Apple ने iPhone बनाने की बड़ी जिम्मेदारी भारत को दी है। अब अमेरिका में बिकने वाले आधे से ज्यादा iPhones भारत में ही बन रहे हैं। दूसरी ओर, वियतनाम में MacBook, iPad, AirPods और Apple Watch जैसे प्रोडक्ट्स तैयार किए जा रहे हैं। टिम कुक ने कहा कि हमने पहले ही समझ लिया था कि सिर्फ एक देश पर निर्भर रहना जोखिम भरा है, इसलिए सप्लाई चेन को फैलाया गया है।

टैरिफ का खतरा अभी टला नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 145% तक का टैक्स लगाने की वॉर्निंग दी थी। इसका असर Apple जैसी टेक कंपनियों पर सीधा पड़ सकता था। हालांकि, स्मार्टफोन और टेक गैजेट्स को फिलहाल इसमें छूट दी गई है, ताकि कंपनियां अपने प्रोडक्शन को चीन से बाहर शिफ्ट कर सकें, लेकिन ये स्थिति कब तक बनी रहेगी, इसका कोई भरोसा नहीं है। अगर टैरिफ फिर से लागू होते हैं या लागत और बढ़ती है, तो आने वाले समय में iPhone समेत कई प्रोडक्ट्स महंगे हो सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Zoom
Previous Story

5 मई से Skype को अलविदा, जानें Microsoft का बड़ा प्लान

Xiaomi
Next Story

भारत में Smartphones की बिक्री में भारी गिरावट, Xiaomi सबसे पीछे

Latest from Gadgets

Don't Miss