ViewSonic ने भारत में अपने हाई-इंटेंसिटी लेजर प्रोजेक्टर की नई सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं।
ViewSonic Laser Projector: ViewSonic ने भारत में तेज रोशनी वाले लेजर प्रोजेक्टर की नई सीरीज लॉन्च की है, जिसमें LSC801WU, LSC601WU, LS950-4K, और LS901-4K शामिल हैं। ये प्रोजेक्टर 18 मार्च 2025 को पेश किए गए थे, जिनकी ब्राइटनेस रेंज 5,500 से 8,000 ANSI ल्यूमेंस तक है। इन्हें खासतौर पर बड़े हॉल्स और ज्यादा रोशनी वाले स्थानों के लिए डिजाइन किया गया है।
लेंस फ्री टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस
इन नए Luminous Superior Series के प्रोजेक्टर लेंस फ्री टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिसके कारण इन्हें 30,000 घंटे तक यूज किया जा सकता है। ये खासतौर पर कॉमर्शियल सेंटर्स, एजुकेशन इंस्टीट्यूट और पब्लिक स्पेसेस के लिए बनाए गए हैं।
डिजिटल लर्निंग और स्मार्ट वर्कप्लेस के लिए परफेक्ट
भारत में डिजिटल लर्निंग और स्मार्ट वर्कप्लेस की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए ये प्रोजेक्टर पेश किए गए हैं। शार्प इमेज क्वालिटी और हाई ब्राइटनेस के साथ, ये बड़े आयोजनों और इंटरैक्टिव सेशन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।
ViewSonic के सेल्स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट मुनीर अहमद ने इस मामले में कहा है कि कंपनी लोकल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मॉर्डन विज़ुअल सॉल्यूशन देने के लिए कमिटेड है। भारत में बड़े स्क्रीन और ऑडिटोरियम के लिए तेज रोशनी वाले प्रोजेक्टर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है।
क्या है नए प्रोजेक्टर्स की खासियतें
ViewSonic की नई सीरीज में कुछ बेहतरीन मॉडल्स शामिल हैं:
- LSC801WU: यह प्रोजेक्टर 8,000 ANSI ल्यूमेंस की ब्राइटनेस देता है और इसका रिजॉल्यूशन WUXGA है, जो शार्प इमेज क्वालिटी प्रदान करता है।
- LS950-4K: यह मॉडल 7,100 एएनएसआई ल्यूमेंस के साथ 4K HDR को सपोर्ट करता है, जिससे पिक्चर क्वालिटी और भी शानदार हो जाती है।
इंस्टॉलेशन में भी है आसानी
इन प्रोजेक्टर्स में ऑप्टिकल जूम, लेंस शिफ्ट और कीस्टोन करेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे इन्हें किसी भी जगह पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। चाहे वह बड़ा ऑडिटोरियम हो या कॉनफ्रेंस हॉल, ये प्रोजेक्टर्स क्लियर और ब्राइट इमेज दिखाने में कैपेबल हैं। अगर आप शैक्षणिक संस्थान या कारोबारी इवेंट के लिए एक हाई परफॉर्मेंस प्रोजेक्टर की तलाश में हैं, तो ViewSonic की ये नई सीरीज एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।