अगर आप भी ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं या फिर खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आएगी।
Top 5 Best Earphones: TWS ईयरबड्स अब भारत में काफी फेमस हो गए हैं। एक समय था जब वायरलेस ईयरबड्स काफी महंगे हुआ करते थे, लेकिन अब इन्हें बेहद कम दाम में खरीदा जा सकता है। टेक मार्केट में Realme, iQoo, Redmi, Bot और Noise जैसी कई कंपनियां हैं, जो कम कीमत में दमदार साउंड और ड्यूरेबिलिटी वाले ईयरबड्स उपलब्ध करा रही हैं। अगर आप भी कम कीमत में बेस्ट वायरलेस ईयरफोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम आएगी।
Truke Clarity 5
इस इयरबड में 6 माइक और एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसलेशन का सपोर्ट है। Truke Clarity 5 में 3 इक्विलाइजर मोड और 35ms लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी है। बड्स में शानदार बास और साफ आवाज का सपोर्ट है। यह ब्लूटूथ 5.3 तकनीक और डुअल कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है।
Portronics Harmonics Twins S6
अगर आप कम कीमत में IPX4 रेटिंग वाले ईयरबड्स चाहते हैं तो Portronics Harmonics Twins S6 बेस्ट है। यह 50 घंटे के प्लेबैक टाइम, ब्लूटूथ V5.3 सपोर्ट, 10mm ड्राइवर्स, 10mm ड्राइवर्स और क्वाड-माइक सपोर्ट के साथ आता है। बड्स की कीमत 1,099 रुपये है।
Realme Buds Air 3S
Realme Buds Air 3S आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इनमें 11mm लिक्विड सिलिकॉन ट्रिपल टाइटेनियम बेस ड्राइवर का सपोर्ट दिया गया है। बड्स में AI ENC कॉल नॉइस रिडक्शन सपोर्ट के साथ 4 इन-बिल्ट माइक का सपोर्ट दिया गया है। ये बड्स 30 घंटे की बैटरी लाइफ और IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।
Noise Buds VS104 Max
Noise Buds VS104 Max की कीमत 1,699 रुपये है। बड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन यानी ANC का सपोर्ट है, जो 25dB तक है। ईयरबड्स में सहज कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और कॉल क्वालिटी को बढ़ाने वाले क्वाड माइक ENC दिए गए हैं। बड्स 50ms लो-लेटेंसी, डेडिकेटेड गेमिंग मोड और IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। यह 45 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आता है।
boAt Airdopes 170 TWS
किफायती ईयरबड्स चाहते हैं, तो boAt Airdopes 170 अच्छा विकल्प हो सकता है। ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है। ये 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। बड्स क्वाड माइक Enx टेक, बीस्ट मोड, 13mm ड्राइवर्स, ASAP चार्ज, IPX4, IWP, टच कंट्रोल और ब्लूटूथ v5.3 को सपोर्ट करते हैं। इससे आपको शानदार बास मिलेगा।