Top 5 बेस्ट वायरलेस ईयरफोन, दूसरा सबको आ रहा पसंद

5 mins read
616 views
Best wireless earphones
December 19, 2024

अगर आप भी ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं या फिर खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आएगी।

Top 5 Best Earphones: TWS ईयरबड्स अब भारत में काफी फेमस हो गए हैं। एक समय था जब वायरलेस ईयरबड्स काफी महंगे हुआ करते थे, लेकिन अब इन्हें बेहद कम दाम में खरीदा जा सकता है। टेक मार्केट में Realme, iQoo, Redmi, Bot और Noise जैसी कई कंपनियां हैं, जो कम कीमत में दमदार साउंड और ड्यूरेबिलिटी वाले ईयरबड्स उपलब्ध करा रही हैं। अगर आप भी कम कीमत में बेस्ट वायरलेस ईयरफोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम आएगी।

Truke Clarity 5

इस इयरबड में 6 माइक और एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसलेशन का सपोर्ट है। Truke Clarity 5 में 3 इक्विलाइजर मोड और 35ms लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी है। बड्स में शानदार बास और साफ आवाज का सपोर्ट है। यह ब्लूटूथ 5.3 तकनीक और डुअल कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है।

Portronics Harmonics Twins S6

अगर आप कम कीमत में IPX4 रेटिंग वाले ईयरबड्स चाहते हैं तो Portronics Harmonics Twins S6 बेस्ट है। यह 50 घंटे के प्लेबैक टाइम, ब्लूटूथ V5.3 सपोर्ट, 10mm ड्राइवर्स, 10mm ड्राइवर्स और क्वाड-माइक सपोर्ट के साथ आता है। बड्स की कीमत 1,099 रुपये है।

Realme Buds Air 3S

Realme Buds Air 3S आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इनमें 11mm लिक्विड सिलिकॉन ट्रिपल टाइटेनियम बेस ड्राइवर का सपोर्ट दिया गया है। बड्स में AI ENC कॉल नॉइस रिडक्शन सपोर्ट के साथ 4 इन-बिल्ट माइक का सपोर्ट दिया गया है। ये बड्स 30 घंटे की बैटरी लाइफ और IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।

Noise Buds VS104 Max 

Noise Buds VS104 Max की कीमत 1,699 रुपये है। बड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन यानी ANC का सपोर्ट है, जो 25dB तक है। ईयरबड्स में सहज कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और कॉल क्वालिटी को बढ़ाने वाले क्वाड माइक ENC दिए गए हैं। बड्स 50ms लो-लेटेंसी, डेडिकेटेड गेमिंग मोड और IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं। यह 45 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आता है।

boAt Airdopes 170 TWS

किफायती ईयरबड्स चाहते हैं, तो boAt Airdopes 170 अच्छा विकल्प हो सकता है। ईयरबड्स की कीमत 1,499 रुपये है। ये 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। बड्स क्वाड माइक Enx टेक, बीस्ट मोड, 13mm ड्राइवर्स, ASAP चार्ज, IPX4, IWP, टच कंट्रोल और ब्लूटूथ v5.3 को सपोर्ट करते हैं। इससे आपको शानदार बास मिलेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk
Previous Story

OMG Hashtag हो रहा बंद? मस्क ने किया इशारा

DeepFake Video
Next Story

DeepFake बनाने वालों की खैर नहीं! YouTube करने जा रहा ये काम

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss