अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध की आशंका के बीच Apple के सीईओ टिम कुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है।
Tim Cook Meet Donald trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और Apple के सीईओ टिम कुक के बीच मुलाकात हुई है। दोनों के बीच इस मुलाकात को लेकर लोगों को लग रहा है कि उन्हें Apple के फ्यूचर को लेकर चिंता है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह मुलाकात काफी प्राइवेट थी। दोनों की बीच क्या बात हुई है अभी तक यह बात सामने नहीं आई है। दोनों के बीच यह मुलाकात तब हुई है जब ट्रंप की टैरिफ लगाने और कुछ देशों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी गई थी।
टीम कुक ट्रंप से रिश्ते सुधारने में जुटे
डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तब से वह विदेशी देशों पर भारी टैरिफ लगा रहे हैं। उन्होंने अभी तक कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ बढ़ा दिया है। अमेरिकी टैरिफ का खतरा दूसरे देशों पर भी मंडरा रहा है। इन्हीं सब को देखते हुए टिम कुक को चिंता है, क्योंकि अगर अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर शुरू हुआ, तो इसका खामियाजा टिम कुक और उनकी कंपनी को भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरी टेक दिग्गज कंपनियों की तरह टिम कुक भी ट्रंप से अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ट्रंप के टैरिफ का खामियाजा उन्हें न भुगतना पड़े।
Apple पर पड़ सकता है असर
डोनाल्ड ट्रंप से टिम कुक की मुलाकात के कई मायने हो सकते हैं। बता दें कि अमेरिका ने चीन में बने सामान पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है। अगर ऐसा होता है तो इससे Apple की बिक्री पर असर पड़ सकता है। वहीं, चीन ने ऐप डेवलपर्स की जांच भी शुरू कर दी है, जिसका सीधा असर Apple पर पड़ेगा क्योंकि Apple का मैन्युफैक्चरिंग हब चीन है और सबसे बड़ा बाजार अमेरिका है। ऐसे में अगर चीन में बने सामान पर टैरिफ लगाया जाता है, तो टैरिफ से कीमतें बढ़ेंगी और इससे कंपनी की बिक्री में गिरावट आ सकती है।
ट्रंप का टैरिफ में छूट देने का कोई इरादा नहीं
ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाने के साथ ही Apple को कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी है। बल्कि, ट्रंप ने गोपनीयता नीति और कानून प्रवर्तन के मुद्दे पर सपोर्ट न करने के लिए Apple की आलोचना भी की है। बता दें कि ट्रंप के पिछले कार्यकाल में टिम कुक को उनके साथ अच्छे संबंधों का काफी फायदा मिला था। उस समय Apple के सिग्नेचर वेरिएंट को टैरिफ से छूट दी गई थी। ट्रंप ने इस बार कहा है कि Apple के प्रोडक्ट लकी नहीं है और उनका टैरिफ में छूट देने का कोई अभी तक कोई इरादा नहीं है।