अगर आपको लगता है कि स्मार्टफोन की जगह कोई नहीं ले सकता, तो OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक ऐसा खुलासा किया है जो आपको चौंका देगा।
Smartphone : OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक नई AI-आधारित हार्डवेयर डिवाइस के निर्माण का खुलासा किया है, जो स्मार्टफोन की पूरी दुनिया को बदल देगा। यह मशीन Apple के पूर्व डिजाइन चीफ जॉनी ईव की मदद से विकसित की जा रही है। यह यूजर्स के टेक्नोलॉजी के साथ बातचीत करने के तरीके को बदल सकती है। ऑल्टमैन का मानना है कि यह नया पब्लिक Generative AI का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन के स्थिर सॉफ्टवेयर से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
कैसे स्मार्टफोन से होगा अलग
बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर पिछले एक साल से काम चल रहा है। वहीं इस प्रोजेक्ट पर बहुत बड़ा इनवेस्ट किया गया है। यह डिवाइस पारंपरिक टच और टाइपिंग इनपुट से अलग होगी और इसकी मुख्य विशेषता वॉयस कमांड और अन्य सरल इंटरफेस होंगे। यानी कि यूजर्स केवल बोलकर या आसान इशारों से डिवाइस को ऑपरेट कर सकेंगे। ऐसा होता है तो इससे टेक्नोलॉजी के साथ बातचीत करना बहुत आसान हो जाएगा।
ऑल्टमैन और जॉनी ईव की पार्टनरशिप
सैम ऑल्टमैन और जॉनी ईव इस प्रोजेक्ट को हकीकत बनाने के लिए साथ आए हैं। जॉनी ईव ने iPhone और कई अन्य Apple प्रोडक्ट को डिजाइन किया है। इस डिवाइस को न केवल टेक्नोलॉजी रूप से बल्कि डिजाइन के दृष्टिकोण से भी बेहतरीन बनाने में मदद करेंगे। इस डिवाइस के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में ऑल्टमैन ने संकेत दिया है कि इस डिवाइस का प्रोटोटाइप तैयार करने में कुछ साल लग सकते हैं।
OpenAI का नया AI एजेंट लॉन्च
बता दें कि OpenAI ने अपना एक नया AI एजेंट Deep Research भी लॉन्च किया है। इसे खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो स्टडी और रिसर्च कार्यों में लगे हुए हैं। यह टूल वित्त, विज्ञान, नीति और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में कठिक रिसर्च कार्यों को सरल बनाने में मदद करेगा। ऐसे में अगर यह नया AI-आधारित उपकरण स्मार्टफोन की जगह लेने में सफल होता है, तो यह टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव लाएगा। आने वाले सालों में यह प्रोजेक्ट किस दिशा में आगे बढ़ता है।