आज के समय में कई ऐप और गेम बहुत हैवी हो गए हैं, जिसकी वजह से ये फोन में ज्यादा स्टोरेज कवर करते हैं।
128 GB Smartphone: आज सभी कंपनियां 128 GB, 256 GB और 512 GB जैसे स्टोरेज मॉडल वाले स्मार्टफोन मार्केट में उतारती है। ऐसे में अगर आप भी 128 GB स्टोरेज का स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगी। आइए जानते हैं आखिर क्यों यह स्टोरेज मॉडल आपके लिए सही साबित नहीं हो सकता है।
सिस्टम फाइलें
स्मार्टफोन के स्टोरेज का एक बड़ा हिस्सा सिस्टम फाइलों और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यूज होता है। अगर आप 128 GB वाला फोन खरीदते हैं, तो सिस्टम फाइलों और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 22-25 GB स्पेस का यूज होता है और आपको सिर्फ 103-106 GB स्टोरेज ही मिल पाती है।
हैवी गेम्स
आज के समय में कई ऐप और गेम बहुत हैवी हो गए हैं, जिसकी वजह से ये फोन में ज्यादा स्टोरेज कवर करते हैं। BGMI जैसे कई पॉपुलर गेम का साइज GB में होता है और बाद में फुल रिसोर्स के साथ डाउनलोड करने पर इसका साइज और भी बढ़ जाता है, जिसकी वजह से ये 3-4 GB स्टोरेज ले सकता है। ऐसे में अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और आप ऐसे दो-तीन गेम डाउनलोड कर लेते हैं, तो स्टोरेज काफी भर सकता है।
हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो
फोटोग्राफी के लिए कंपनियां फोन में अच्छे कैमरे देती हैं, जो हाई क्वालिटी फोटो खींच सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे फोन DSLR कैमरों को भी टक्कर दे सकते हैं।
हर काम के लिए अलग ऐप
हाई क्वालिटी वाली फोटो देखने में तो अच्छी लगती हैं, लेकिन उनका साइज काफी बड़ा होता है। हाई क्वालिटी वाली फोटो का साइज 10-15 MB तक जा सकता है। ऐसे में अगर आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो उसका साइज 1GB तक भी जा सकता है। ऐसे में 126 GB का स्टोरेज जल्दी फुल हो सकता है।
किनको लें 128 GB वाला फोन?
128 GB स्टोरेज वाला फोन उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है जिन्हें ज्यादा डेटा स्टोर करने की जरूरत नहीं होती या जो फोन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते। जिन लोगों को कॉलिंग, मैसेजिंग, इंटरनेट इस्तेमाल करने जैसे साधारण कामों के लिए फोन की जरूरत होती है, उनके लिए 128 GB सही साबित हो सकता है।