भारत में शुरू हुई Samsung लैपटॉप की मेकिंग

5 mins read
42 views
भारत में शुरू हुई Samsung लैपटॉप की मेकिंग
August 18, 2025

Samsung ने लैपटॉप का उत्पादन शुरू कर दिया है और आगे चलकर वह भारत में और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बनाना चाहता है।

Samsung Laptop in India: साउथ कोरियाई टेक कंपनी Samsung अब भारत में भी लैपटॉप बनाना शुरू कर चुकी है। कंपनी ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में मौजूद अपनी फैक्ट्री में इसका प्रोडक्शन शुरू किया है। इस प्लांट में अब तक स्मार्टफोन, फीचर फोन, टैबलेट और वियरेबल डिवाइस तैयार किए जाते थे।

कंपनी के सूत्र क्या कहते हैं

कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि Samsung अपने मैन्युफैक्चरिंग पोर्टफोलियो को भारत में तेजी से बढ़ा रहा है। Samsung ने लैपटॉप का उत्पादन शुरू कर दिया है और आगे चलकर वह भारत में और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बनाना चाहता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

अश्विनी वैष्णव ने Samsung के अधिकारियों से की मुलाकात

कुछ दिनों पहले केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Samsung के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा Samsung भारत में एडवांस टेक्नोलॉजी वाले डिवाइस बनाना लगातार बढ़ा रहा है। यह हमारे देश की युवा प्रतिभा और इनोवेशन का परिणाम है।

Samsung का ग्रेटर नोएडा प्लांट 1996 में शुरू हुआ था और यह भारत में आने वाली पहली ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में से एक है। कुछ महीनों पहले, Samsung के मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस प्रमुख टीएम रोह ने कहा था कि कंपनी भारत में लैपटॉप बनाने की तैयारी कर रही है और अब यह सपना हकीकत बन चुका है।

READ MORE: भारत में Lenovo का नया लैपटॉप हुआ लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Samsung को टक्कर देने आ रहा iPhone 17 Air! फीचर्स उड़ा देंगे होश

भारत में Samsung दूसरी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

Samsung की भारत में दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। मोबाइल एक्सपोर्ट के मामले में भी यह Apple के बाद दूसरे नंबर पर आती है। हालांकि, लैपटॉप मार्केट में Samsung की पकड़ अभी कम है। कंपनी इस सेगमेंट में नया है इसलिए यह कदम भारत के लैपटॉप मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। टैबलेट सेगमेंट में कंपनी पहले से दूसरे नंबर पर है और उसकी हिस्सेदारी लगभग 15% है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk की अमीरी हुई कम, नई नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान
Previous Story

Elon Musk की अमीरी हुई कम, नई नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान

iPhone 18 में होगा बदलाव, कंपनी लाएगी Foldable iPhone
Next Story

iPhone 18 में होगा बदलाव, कंपनी लाएगी Foldable iPhone

Latest from Gadgets

Don't Miss