POCO ने भारत में POCO M7 5G के लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। इस नए स्मार्टफोन को एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा।
POCO M7 5G : POCO आपना POCO M7 5G स्मार्टफोन 3 मार्च को एक इवेंट के दौरान लॉन्च करेगा। इस फोन को ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा और इसके रियर में राउंड शेप वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने पिछले मॉडल POCO M6 5G के मुकाबले कुछ अपग्रेड किया आएगा। आपको बता दें कि POCO M6 5G को भारतीय बाजार में 2023 दिसंबर में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 10,499 रुपये थी।
कितने में हो सकती है इसकी कीमत
POCO का दावा है कि यह 10,000 रुपये से कम कीमत वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 12GB रैम और Snapdragon 4 Gen 2 processo मिलेगा।
Flipkart ने इस फोन के लिए एक वेबपेज भी बनाया है, जिससे लगता है कि इसकी बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी। POCO M7 5G की कीमत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है, जो इसे बजट सेगमेंट में खरीदारों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बना सकता है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा, जहां से कस्टमर इसे आसानी से खरीद सकते हैं।
फोन में क्या-क्या होंगे फीचर्स
POCO M7 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले हो सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट और Adreno 613 GPU मिलेगा, जो बेहतर गेमिंग और परफॉर्मेंस को इनश्योर करेगा। यह फोन Android 14-बेस्ड HyperOS पर चलेगा।
कैसी होगी फोन की बैटरी
फोन के बैटरी की बात करें, तो इसमें 5000mAh की बैटरी होगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में लोगों को 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को Google Play Console और Geekbench लिस्टिंग में भी देखा गया है, जिसका मॉडल नंबर 24108PCE2I है।