Nothing Phone 3 पर वफादार ग्राहकों के लिए खास ऑफर, मिल रहा है ₹45,000 का डिस्काउंट

4 mins read
18 views
Nothing Phone 3 पर वफादार ग्राहकों के लिए खास ऑफर, मिल रहा है ₹45,000 का डिस्काउंट
September 15, 2025

Nothing Phone 3: भारत में तेजी से अपनी पहचान बना रही यूके की कंपनी Nothing ने अपने वफादार उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि Nothing Phone (1) और Phone (2) यूज़र्स अब नया Nothing Phone 3 भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। यह ऑफर उनकी वफादारी और ब्रांड को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दिया गया है।

Nothing Phone 3 अब खास ऑफर के साथ! पुराने नथिंग फोन (1) और (2) यूज़र्स को मिलेगा ₹45,000 तक का डिस्काउंट, सिर्फ फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल पर।

ऑफ़र डिटेल्स

Nothing Phone 3 की असली कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है। लेकिन इस विशेष ऑफर के तहत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र ₹34,999 में और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट ₹44,999 में मिल रहा है। यानी ग्राहकों को ₹45,000 तक की बचत होगी। फोन ब्लैक और व्हाइट दोनों रंगों में उपलब्ध होगा। यह डिस्काउंट पाने के लिए पुराने नथिंग फोन का IMEI नंबर nothing.tech या फ्लिपकार्ट पर दर्ज करना होगा।

Read More: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे

Flipkart Big Billion Days सेल

इसके अलावा, Flipkart Big Billion Days Sale (22 सितंबर से Plus और Black सब्सक्राइबर्स के लिए और 23 सितंबर से सभी ग्राहकों के लिए) के दौरान भी Phone 3 पर डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में फोन 59,999 रुपये और 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।

Nothing Phone 3 की खासियतें

नथिंग फोन 3 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 5500mAh बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। कैमरा सेटअप में तीन 50MP सेंसर शामिल हैं, जबकि फ्रंट पर भी 50MP कैमरा दिया गया है।

Read More: Apple ने छीना Nothing का डिजाइनर, पेई ने ली टिम कुक की चुटकी!

नया Glyph Matrix और AI फीचर्स

फोन में Glyph Matrix System के साथ नोटिफिकेशन को आसान और स्क्रीन टाइम को कम करने की कोशिश की गई है। इसके अलावा Essential Search, Flip to Record और Essential Space जैसे AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk ने खरीदा स्पेक्ट्रम, SpaceX लॉन्च कर सकता है 5G नेटवर्क
Previous Story

Elon Musk ने खरीदा स्पेक्ट्रम, SpaceX लॉन्च कर सकता है 5G नेटवर्क

Latest from Gadgets

Don't Miss