Motorola Moto Edge 70: अल्ट्रा-स्लिम और स्टाइलिश मिड-रेंज स्मार्टफोन जल्द लॉन्च

4 mins read
223 views
Motorola Moto Edge 70: अल्ट्रा-स्लिम और स्टाइलिश मिड-रेंज स्मार्टफोन जल्द लॉन्च
September 25, 2025

Motorola Moto Edge 70: Motorola स्मार्टफोन मार्केट में अल्ट्रा-स्लिम डिवाइस के रेस में शामिल होने के लिए तैयार है। Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 Edge पेश किया, और Apple ने iPhone Air लॉन्च किया, वहीं Lenovo के स्वामित्व वाला Motorola अब Moto Edge 70 के साथ इस रेस में शामिल होने वाला है।

जानें Moto Edge 70 की पतली बॉडी, टेक्सचर्ड बैक और मिड-रेंज में इसकी खासियत।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Moto Edge 70 का डिज़ाइन काफी स्लिम और आधुनिक होगा। 9to5Google के अनुसार, ऑनलाइन सामने आई इमेज में फोन का ऑफ-एंगल प्रोफाइल दिखाया गया है, जो इसकी पतली बॉडी को हाइलाइट करता है। टैगलाइन थी, “Impossibly thin and incredibly tough,” जो फोन के स्लिम डिज़ाइन पर जोर देती है।

Read More: Motorola Moto Book 60 Pro भारत में हुआ लॉन्च, देखें खास फीचर्स

Moto Edge 70 का डिज़ाइन Edge 60 की तरह दिखता है, लेकिन इसकी पतली बॉडी मुख्य बदलाव है। फोन में टेक्सचर्ड बैक, Moto का AI Key और कर्व्ड साइड पैनल जैसे पहले के फीचर्स बरकरार हैं। कैमरा सेटअप भी लगभग वही रखा गया है, जिसमें उठी हुई मॉड्यूल और हल्का एलीवेटेड लेंस शामिल हैं। यह दर्शाता है कि पतलापन फ्रेम में बदलाव से नहीं, बल्कि अन्य हिस्सों को स्लिम करके हासिल किया गया है। Edge 60 की मोटाई 7.9mm थी, जिससे Edge 70 को और पतला और हल्का बनाने की जगह मिली है।

Motorola का Pantone के साथ सहयोग भी जारी है, जो ब्रांड के रंगों को जीवंत बनाए रखता है। हालाँकि यह फोन स्लिम है, फिर भी यह Edge सीरीज़ का हिस्सा है और मिड-रेंज कैटेगरी में रहेगा। इसमें टॉप-टियर स्पेसिफिकेशन्स की संभावना कम है। Motorola का अनुभव पतले फोन बनाने में पुराना है; लगभग दस साल पहले Moto Z लॉन्च हुआ था, जो उस समय का सबसे स्लिम स्मार्टफोन था। Edge 70 इस विरासत को आधुनिक तकनीक और डिज़ाइन के साथ आगे बढ़ा रहा है।

Read More: Motorola के Laptop में मिलेगा AI फीचर्स

स्मार्टफोन के स्लिम डिज़ाइन, हल्के वजन और स्टाइलिश लुक को देखते हुए, Moto Edge 70 मिड-रेंज सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

4,200 करोड़ के साइबर फ्रॉड से हड़कंप, Amazon-I4C ने शुरू की जागरूकता मुहिम

Google ने AI में किया बड़ा बदलाव, एक साल में बनाई नई पहचान
Next Story

Google ने AI में किया बड़ा बदलाव, एक साल में बनाई नई पहचान

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 
Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG

Don't Miss