X पर एक यूजर ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इस पोस्ट में एक अनजान iPhone डिवाइस को पब्लिक जगह पर यूज करते हुए देखा गया है।
iPhone 17 Pro Prototype: Apple के अगले जनरेशन स्मार्टफोन iPhone 17 Pro को लेकर इन दिनों खुब चर्चा हो रही है। X पर एक यूजर ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इस पोस्ट में एक अनजान iPhone डिवाइस को पब्लिक जगह पर यूज करते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह फोन iPhone 17 Pro का प्रोटोटाइप हो सकता है।
इस पोस्ट को एक रिपोर्टर ने शेयर करते हुए लिखा कि This looks legit. हालांकि, उन्होंने यह मजाक में कहा या सच में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है।
I just spotted a test development iPhone in the wild 🤩🤩🤩 pic.twitter.com/iS3PtKWqxJ
— Fox Pupy 🦊🧡 (@Skyfops) July 28, 2025
तस्वीरों में क्या दिखा?
तस्वीरों में एक शख्स को एक काले और बड़े केस में ढंके हुए iPhone को पकड़े हुए देखा जा सकता है। यह केस हो सकता है कि डिवाइस के असली डिजाइन को छुपाने के लिए यूज किया गया है। साथ ही, पास में एक और iPhone रखा दिखता है, जो शायद iPhone 16 Pro हो सकता है। उस फोन के पीछे एक स्टिकर चिपका हुआ है जिसे Apple की इंटरनल ट्रैकिंग को छुपाने के लिए लगाया गया बताया जा रहा है।
खास बात यह है कि जिस डिवाइस की तस्वीर सामने आई है उसमें कैमरा का लेआउट बिल्कुल वैसा ही है जैसा iPhone 17 Pro के लिए लीक में बताया गया है।
सिक्योरिटी गार्ड ने छुपाने की कोशिश की?
यूजर का दावा है कि जब उन्होंने इस डिवाइस की तस्वीर खींची तो एक सिक्योरिटी गार्ड ने इसे छुपाने की कोशिश की थी ताकि यह पब्लिक में नजर न आए। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वास्तव में Apple का प्राइवेट प्रोटोटाइप डिवाइस हो सकता है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/meta-hires-top-apple-engineers/
https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/who-will-succeed-tim-cook-as-apple-ceo-see-list/
लॉन्च से पहले बढ़ा उत्साह
यह घटना लॉस एंजेलेस में हुई है। यह पोस्ट पूरी तरह पुष्टि नहीं करती है कि यह iPhone 17 Pro ही है। मगर फिर भी इससे फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है। iPhone की पुरानी लीक याद दिलाने वाली यह घटना अब Apple के सितंबर इवेंट 2025 का और बेसब्री से इंतजार करा रही है।