Apple के मुताबिक, Ramacciotti ने ऐसे समय पर Lipnik के फोन को एक्सेस किया जब वह निगरानी में नहीं था।
iOS 26 Leak: Apple ने हाल ही में एक YouTuber जॉन प्रॉसर और उनके साथी Michael Ramacciotti पर iOS 26 लीक मामले में केस दर्ज किया है। यह केस कैलिफोर्निया की एक अदालत में दर्ज हुआ है। Apple ने कहा है कि इस लीक के कारण उनके व्यापार और प्राइवेसी को नुकसान हुआ है।
iOS 26 से जुड़ी जानकारियां LEAK
Apple ने दावा किया है कि प्रॉसर ने जनवरी से अप्रैल के बीच मे iOS 26 से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन शेयर की थीं। इन जानकारियों में iOS 26 के नए डिजाइन, कैमरा ऐप का नया वर्जन, लिक्विड ग्लास डिजाइन, राउंड कॉर्नर बटन और कीबोर्ड डिजाइन जैसी इम्पोर्टेंट डिटेल्स शामिल है। जॉन ने इन जानकारियों को अपने YouTube चैनल पर शेयर किया था जो iOS 26 के आधिकारिक वर्जन से काफी मेल खाता है।
LEAK की जानकारी कहां से मिली?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सारी इन्फोर्मेशन Apple के एक कर्मचारी Ethan Lipnik के पास मौजूद एक डेवलपमेंट iPhone से लीक हुई है। इस मामले में Apple का कहना है कि Lipnik जॉन प्रॉसर के साथी Ramacciotti का दोस्त है। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Ramacciotti को Lipnik की लोकेशन और फोन एक्सेस करने का तरीका पता चला है।
Apple के मुताबिक, Ramacciotti ने ऐसे समय पर Lipnik के फोन को एक्सेस किया जब वह निगरानी में नहीं था। इसी दौरान उन्होंने फोन का पासकोड डालकर डिवाइस का एक्सेस लिया और फिर FaceTime कॉल के जरिए जॉन को iOS 26 का इंटरफेस दिखाया और फिर जॉन ने इसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर के अपने वीडियो में इसका इस्तेमाल किया।
कंपनी को हुआ भारी नुकसान
Apple ने यह भी कहा है कि इस घटना से न सिर्फ उनकी प्रोडक्ट प्लानिंग को नुकसान हुआ है बल्कि यह एक ट्रेड सीक्रेट चोरी का मामला भी है। कंपनी ने कोर्ट से मांग की है कि जो भी जानकारियां अब तक पब्लिक नहीं हुई हैं उनपर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही कंपनी ने जॉन प्रॉसर और उनके साथी से आर्थिक हर्जाने की भी मांग की है। इसके अलावा Apple ने Ethan Lipnik की पहचान उस समय की जब वीडियो में उनके अपार्टमेंट की लोकेशन नजर आई थी, जिसके बाद उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/phones/ios-26-supported-devices-list-these-iphone-not-get-update/
इस मामले में जॉन प्रॉसर का क्या कहना है?
जॉन प्रॉसर ने Apple के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। जॉन प्रॉसर ने इस मामले में कहा है कि वह कंपनी से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने Apple की कोई जानकारी चोरी नहीं की है। फिलहाल, यह मामला कोर्ट में चल रहा है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि कोर्ट का फैसला किसके पक्ष में होता है।