सरकार की ओर से सभी Apple यूजर्स को अलर्ट किया गया है। साथ ही डिवाइस को अपडेट करने की सलाह भी दी गई है।
Apple Users Alert: अगर आप भी iPhone, iPad या Mac जैसे Apple डिवाइस इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। भारत सरकार ने Apple यूजर्स को अलर्ट किया है। सरकार ने चेतावनी दी है कि कुछ Apple डिवाइस में सुरक्षा से जुड़ी खामियां मिली हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं।
कौन से डिवाइस हैं खतरे में?
CERT-In ने बताया कि Apple डिवाइस में कुछ ऐसी कमजोरियां हैं, जिनसे हैकर्स आपके डिवाइस को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी प्राइवेट डेटा चुरा सकते हैं। इनमें
- iPhone
- iPad
- MacBook
- Apple TV
- Apple Vision Pro
हैकर्स क्या-क्या कर सकते हैं?
- आपके पर्सनल और बैंकिंग डेटा की चोरी कर सकते हैं।
- आपके डिवाइस का एक्सेस पूरी तरह अपने कंट्रोल में ले सकते हैं।
- डिवाइस को स्लो या क्रैश कर सकते हैं।
- DoS अटैक कर सकते हैं जिससे डिवाइस काम करना बंद कर दे।
- स्पूफिंग यानी नकली पहचान बनाकर सिस्टम में घुस सकते हैं।
iPhone या iPad को ऐसे करें अपडेट
- Settings में जाएं
- General पर टैप करें
- Software Update को चुनें
- अगर नया अपडेट दिख रहा है, तो Download and Install पर क्लिक करें
Mac को अपडेट करने का तरीका
- System Settings खोलें
- बाईं ओर से General सिलेक्ट करें
- फिर Software Update पर जाएं
- अगर अपडेट उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
Apple TV को ऐसे करें अपडेट
- Settings में जाएं
- System पर जाएं
- फिर Software Updates पर क्लिक करें
- यहां से आप डिवाइस को आसानी से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते हैं