Google के नए डिवाइस का इंतजार कर रहे हैं तो इस बार डिवाइस पहले से ज्यादा महंगी हो सकती है। फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हो गए हैं।
Google Pixel 9a: Google Pixel 9 सीरीज को भारत में 2024 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस सीरीज में Google Pixel 9a को पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन Pixel 9a मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है। लीक से पता चलता है कि बेस मॉडल (128GB) की कीमत पिछले Google Pixel 8a जितनी ही होगी, लेकिन हाई-एंड मॉडल (256GB) की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।
इतना महंगा होगा Google Pixel 9a
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में Google Pixel 9a के 128GB मॉडल की कीमत लगभग 43,100 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत लगभग 51,800 रुपये हो सकती है। आगामी Google स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत Pixel 8a की कीमत के समान ही है। हालांकि, 256GB मॉडल लगभग 3,400 रुपये ज्यादा महंगा है।
Google Pixel 8a को भारत में बेस वेरिएंट के लिए 52,999 रुपये और 256GB के लिए 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा गया था। यानी कि आने वाले Pixel 9a की कीमत भारत में 52,999 रुपये से शुरू होगी, लेकिन 256GB वैरिएंट 64,000 रुपये तक जाने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो दोनों वेरिएंट के बीच का अंतर 10,000 रुपये से ज्यादा होगा।
Google Pixel 9a में क्या-क्या मिलेगा
2024 में Google Pixel 9a का डिजाइन चर्चा में बना हुआ है। फोन के लीक हुई इमेज से पता चलता है कि Google अपने रेगुलर कैमरा बंप को खत्म कर रहा है, जो इसके फ्लैगशिप सीरीज Google Pixel 9 में भी देखा गया था। रेगुलर कैमरा बंप की जगह, Google कैमरा को सीधे बॉडी में इंटीग्रेट किया जा सकता है, जिससे यह स्लीक लुक देगा।
Google Pixel 9a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का एक्टुआ डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो Pixel 9 और Pixel 9 Pro के स्क्रीन साइज से मेल खाता है। प्रोसेसर के मामले में, Pixel 9a को Tensor G4 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। लीक से पता चलता है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो Pixel 8a से काफी बेहतर है।