Google अपना अगला फोन Google Pixel 9a इसी महीने लॉन्च कर सकता है। कंपनी इसे Google Pixel 8a फ़ोन की कीमत के आस पास बता सकती है।
Google Pixel 9a : Google के हैंडसेट यूज करते आ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google जल्द ही आपके लिए अपना नया फोन लॉन्च कर करने की तैयारी कर रहा है। अफवाहों की मानें तो, Google का अगला फोन Pixel 9a इस महीने के आखिर में स्टोर्स में सबके लिए मौजूद हो सकता है। दरअसल, माना जा रहा है कि Google Pixel 9a को 19 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है और उसी दिन से इसके प्री-ऑर्डर भी शुरू हो सकते हैं।
कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन की बिक्री 26 मार्च से शुरू हो सकती है। Google के नए फोन की कीमत को लेकर भी अफवाहें हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि Pixel 9a की कीमत Pixel 8a की कीमत के आसपास हो सकती है। नए Pixel मॉडल में कथित तौर पर 48MP का डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा और यह प्रीमियम मॉडल की तरह Tensor G4 चिपसेट पर चलेगा।
Pixel 9a के फीचर्स
Pixel 9a में गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस 6.28 इंच की स्क्रीन होने की संभावना है। यह 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। पीछे की तरफ दो कैमरे होंगे, एक 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दूसरा 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा। फोन Android 15 पर आधारित होगा और Google 7 साल तक फोन को OS अपडेट देने वाला है।
Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी होगी, जो 7.5W वायरलेस और 23W केबल चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग मिलने की संभावना है।
Pixel 9a की संभावित कीमत
128GB स्टोरेज वाले Pixel 9a की कीमत UK में लगभग 55,000 रुपये और US में लगभग 43,000 रुपये होने की संभावना है। 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 52,000 रुपये होने की संभावना है। इन आंकड़ों के अनुसार, हमें Pixel 9a मॉडल की कीमत में कोई बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है जो निश्चित रूप से एक अच्छा संकेत है।