यह सॉफ्टवेयर अपडेट पुराने Pixel फोन की बैटरी परफॉरमेंस स्टेबिलिटी के लिए है। Google इसके लिए प्रभावित यूजर्स को मुआवजा भी दे रहा है।
Pixel SmartPhone: Google अपने यूजर्स को स्मार्टफोन की बैटरी फ्री में बदलने का मौका दे रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए Google ने कहा है कि वह इस हफ्ते Pixel 4a डिवाइस के लिए नया अपडेट जारी कर रहा है। यह सॉफ्टवेयर अपडेट पुराने Pixel स्मार्टफोन की बैटरी की परफॉर्मेंस स्थिरता के लिए है। कुछ Pixel 4a में यह अपडेट बैटरी कैपेसिटी को कम कर सकता है और फोन की चार्जिंग परफॉर्मेंस को इफेक्ट कर सकता है। बता दें कि Google यूजर्स को इसके लिए मुआवजा भी दे रहा है। बता दें कि Google ने 2020 में Pixel 4a फोन को लॉन्च किया था, जिसे आखिरी सॉफ्टवेयर अपडेट Android 13 के तौर पर मिला था।
बैटरी स्थिरता के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट
Google के अनुसार, Pixel 4a बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम के हिस्से के रूप में Google 8 जनवरी से सभी Pixel 4a डिवाइस पर Android 13 का ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगा। इस मामले में Google का कहना है कि कुछ मॉडल में यह अपडेट उपलब्ध बैटरी इफेक्ट को कम कर सकता है और चार्जिंग परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है।
Pixel 4a यूजर्स के लिए मुआवजा ऑप्शन
Google ने कहा कि एक बार सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड हो जाने के बाद आपका डिवाइस इसे लागू करने के लिए अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा। कुछ डिवाइस पर इस अपडेट में नई बैटरी मैनेजमेंट सुविधाएं शामिल हैं, जो बैटरी की स्टेबिलिटी में सुधार करती है। हालांकि, इससे बैटरी चार्ज के बीच का समय कम हो सकता है। इससे प्रभावित डिवाइस के यूजर्स चार्जिंग प्रफोमेंस में कमी या बैटरी लेवल इंडिकेटर में बदलाव जैसे अन्य बदलाव भी देख सकते हैं।
मुआवजा पाने का ऑप्शन
सभी Pixel 4a डिवाइस को यह अपडेट मिलेगा, लेकिन कुछ डिवाइस में बैटरी की परफॉर्मेंस में गिरावट देखी जा सकती है। बैटरी परफॉर्मेंस में गिरावट को लेकर Google ने कहा है कि प्रभावित Pixel 4a यूजर्स मुफ्त बैटरी रिप्लेसमेंट का दावा कर सकते हैं। अगर आप मुफ्त बैटरी रिप्लेसमेंट का ऑप्शन नहीं चुनते हैं, तो आप Google के ऑनलाइन स्टोर से नए Pixel फोन पर करीब 4,000 रुपये का वन टाइम पेमेंट या फिर करीब 8,000 रुपये का क्रेडिट चुन सकते हैं।