रोबोटिक वैक्यूम और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स पर 72% तक की भारी छूट

6 mins read
14 views
रोबोटिक वैक्यूम और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स पर 72% तक की भारी छूट
January 14, 2026

Dreame Technology Sale: Amazon Great Republic Day Sale के दौरान Dreame Technology ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपने स्मार्ट होम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर्स पेश किए हैं। यह सेल 16 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी, जिसमें कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट्स अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे। Dreame का लक्ष्य स्मार्ट टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान और समय बचाने वाला बनाना है।

Amazon Great Republic Day Sale में Dreame Technology के स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स पर 72% तक की भारी छूट, रोबोटिक वैक्यूम, स्टिक क्लीनर और ग्रूमिंग डिवाइसेज अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ते।

Amazon और Croma स्टोर्स पर उपलब्ध

Dreame के ये ऑफर्स Amazon India के साथ-साथ Croma के रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेंगे। कंपनी के प्रोडक्ट्स देश के 20 से ज्यादा शहरों में मौजूद Croma आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। Dreame का कहना है कि यह अभियान 2026 में स्मार्ट और कम मेहनत वाली लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर पर सबसे ज्यादा छूट

इस सेल में Dreame के रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर खास आकर्षण हैं। Dreame X40 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपये से घटकर 79,999 रुपये हो गई है। Dreame L10s Ultra अब 39,999 रुपये में मिलेगा, जो पहले 74,999 रुपये का था। वहीं, L10s Pro Ultra 49,999 रुपये, L10 Prime 29,999 रुपये और F9 Pro सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा D9 Max Gen 2 और D10 Plus Gen 2 जैसे मॉडल्स पर भी बड़ी कटौती की गई है।

READ MORE: iPhone16 पर मिल रहा बेस्ट ऑफर, बाबू हो जाएगी खुश

स्टिक वैक्यूम और वेट-ड्राई क्लीनर भी हुए सस्ते

Dreame के कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम और वेट एंड ड्राई क्लीनर भी इस सेल में कम दामों पर मिल रहे हैं। Dreame R20 अब 22,999 रुपये और R10 Pro 15,999 रुपये में उपलब्ध है। H12 Core, H11 Core और Mova सीरीज के वैक्यूम क्लीनर पर भी अच्छी छूट दी जा रही है, जिससे बजट और प्रीमियम दोनों तरह के ग्राहकों को विकल्प मिलते हैं।

ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक ऑफर

इस Republic Day Sale में Dreame के हेयर ड्रायर भी शामिल हैं। Gleam Hair Dryer 5,999 रुपये, Glory Hair Dryer 6,999 रुपये और Pocket Hair Dryer 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह प्रोडक्ट्स स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ बेहतर कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

READ MORE: गेमर्स के लिए Good News: PS5 पर 5,000 की छूट, जानें सारी डिटेल्स

लाइव डेमो, वारंटी और सर्विस सपोर्ट

ग्राहक Croma स्टोर्स में बने 60 से ज्यादा Dreame Zones में प्रोडक्ट्स का लाइव डेमो देख सकते हैं। सभी वैक्यूम क्लीनर पर 1 साल और ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है। इसके साथ ही 165 शहरों में पिक-अप और ड्रॉप सुविधा वाला मजबूत सर्विस नेटवर्क भी मौजूद है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

रूस 2026 में क्रिप्टोकरेंसी निवेश को आम लोगों के लिए सरल बना रहा है।
Previous Story

अब डिजिटल करेंसी होगी आम लोगों के लिए आसान

XRPL 3.0.0 अपडेट लाइव, नोड्स को तुरंत करना होगा अपग्रेड
Next Story

XRPL 3.0.0 अपडेट लाइव, नोड्स को तुरंत करना होगा अपग्रेड

Latest from Gadgets

Don't Miss