पूरा करें ये चैलेंज और Free में पाएं Samsung Galaxy Watch Ultra

5 mins read
46 views
smart watch
February 7, 2025

Samsung अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Walk-a-thon इंडिया चैलेंज चला रहा है। जो यूजर इस चैलेंज को पूरा करेगा उसे कंपनी की तरफ से Samsung Galaxy Watch Ultra फ्री में मिलेगा।

Samsung Galaxy Watch Ultra : अगर आप भी एक बेहतरीन स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, लेकिन उसकी कीमत ज्यादा होने के कारण आप उसे खरीद नहीं पा रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Samsung Galaxy Watch Ultra आपको फ्री में मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको एक खास तरह का चैलेंज पूरा करना होगा। दरअसल, Samsung ने एक अनोखा चैलेंज शुरू किया है, जिसमें Samsung यूजर हिस्सा ले सकता है।

करना होगा चैलेंज पूरा

इस चैलेंज में Samsung यूजर्स को एक महीने में 2,00,000 कदम चलने का चैलेंज पूरा करना होगा। अगर आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप Samsung Galaxy Watch Ultra अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि इस प्रीमियम वॉच की कीमत 59,999 रुपये है। Samsung ने इस चैलेंज को Walk-a-thon नाम दिया है, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगा। अगर आप भी Samsung  का ये शानदार वॉच अपने नाम करना चाहते हैं तो ये चैलेंज पूरा करें। आपको बता दें कि इससे पहले Apple ने भी अपने यूजर्स के लिए ऐसा ही ऑफर पेश किया था।

कैसे लें हिस्सा

  • Walk-a-thon चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए आप अपने फोन के Samsung Health ऐप पर जाएं और वहां Together सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको Walk-a-thon इंडिया चैलेंज को चुनना है और अपने स्टेप्स को ट्रैक करना है।
  • जैसे ही आप 2,00,000 स्टेप्स पूरे कर लें, उसका स्क्रीनशॉट लेकर Samsung Members ऐप पर भेज दें।
  • स्क्रीनशॉट के साथ #WalkathonIndia लिखना न भूलें। आपको बता दें कि तीन लकी प्रतिभागियों को Galaxy Watch Ultra का इनाम मिलेगा।

Samsung Galaxy Watch Ultra में क्‍या-क्या होगा खास

Samsung Galaxy Watch Ultra में 1.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ AoD फीचर भी है। वाटर रेजिस्टेंस के लिए इसे 10 ATM रेटिंग मिली है।

वॉच में W1000 प्रोसेसर है, जिसे 2GB मेमोरी और 32GB नेट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Samsung की इस वॉच में ब्लूटूथ 5.3, LTE, NFC, डुअल बैंड वाई-फाई और GPS कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें स्टेप काउंट, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग की सुविधा है। इसमें BMI, ब्लड प्रेशर ECG और कई AI पावर्ड फीचर्स हैं। वॉच में 590mAh की बैटरी है, जो 80 घंटे तक चल सकती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वॉच में 86 डेसिबल का सायरन भी दिया गया है, जिससे इमरजेंसी में यह तुरंत अलर्ट कर सके। यह वॉच WearOS 5 पर चलती है और  Google Play  सर्विस के साथ थर्ड पार्टी ऐप्स को भी सपोर्ट करती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Paris AI Action Summit 2025
Previous Story

Paris AI Action Summit 2025: AI का तय होगा फ्यूचर, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

MTW 2025
Next Story

MTW 2025: यहां होगा एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट

Latest from Gadgets

Don't Miss