iPhone 17 Air vs Pro: इन 5 फीचर्स में Pro मॉडल्स Air को कर देंगे पीछे!

4 mins read
160 views
iPhone 17 Air vs Pro: इन 5 फीचर्स में Pro मॉडल्स Air को कर देंगे पीछे!
August 29, 2025

iPhone 17 Air और Pro के 5 बड़े फीचर्स जो यूजर्स को देंगे बेहतर अनुभव और शानदार प्रदर्शन 

iPhone 17 Pro vs Air: Apple अपनी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज़ 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है इस बार कंपनी ने चार नए मॉडल पेश किए हैं: iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max इन मॉडलों की कीमत और फीचर्स में काफी अंतर है खासकर iPhone 17 Air और Pro मॉडल के बीच, पाँच प्रमुख क्षेत्र हैं जहाँ Pro मॉडल Air से बेहतर साबित हुए हैं 

 सबसे पहले बात बैटरी की करें iPhone 17 Pro और Pro Max में बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे इनकी बैटरी लाइफ लंबी होगी Air मॉडल को अल्ट्रास्लिम डिज़ाइन देने के लिए इसमें छोटी बैटरी रखी गई है इसका मतलब है कि प्रो मॉडल्स लंबे समय तक बिना चार्ज किए काम कर सकते हैं 

 Read More: iPhone यूजर्स को WhatsApp में मिलेगा Multi-Account फीचर! 

 प्रो मॉडल में कैमरा इलेक्ट्रॉनिक्स भी बेहतर हैं iPhone 17 Pro और Pro Max में 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड हैंडसेट मिल सकते हैं वहीं, iPhone 17 Air में 48MP का ही मेन कैमरा होगा मेन मॉडल में फ्रंट कैमरा लगभग 24MP का होगा, लेकिन प्रो मॉडल में अतिरिक्त स्टीरियो सुविधा मिलेगी 

 डिस्प्ले में भी अंतर है Pro मॉडल्स में एंटीरिफ्लेक्टिव टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना है, जो धूप या तेज रोशनी में स्क्रीन की रिफ्लेक्शन को कम करेगी Air मॉडल में यह फीचर नहीं मिलेगा 

 चिपसेट के मामले में, प्रो मॉडल एयर से आगे हैं तीनों मॉडल में 12GB रैम होगी, लेकिन एयर मॉडल में A19 प्रो चिप नहीं होगी, जो प्रो मॉडल में है 

 Read More: iOS 26 Beta 3 आया अपडेट, iPhones में क्या-क्या बदला? 

 एक और खास फीचर रिवर्स रिचार्ज है यह फीचर iPhone 17 Pro और Pro Max में मिल सकता है, जिससे आप दूसरे Apple मॉडल के प्रो मॉडल के पीछे सीधे चार्जर लगा सकते हैं एयर मॉडल में यह फीचर नहीं मिलेगा 

 कुल मिलाकर, अगर आप ज्यादा पावर, बेहतर कैमरा और अतिरिक्त फीचर्स चाहते हैं, तो iPhone 17 Pro और Pro Max Air के मुकाबले बेहतर विकल्प हैं 9 सितंबर का Apple इवेंट सभी iPhone फैंस के लिए रोमांचक और खास होने वाला है 

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

VIDEO: Elon Musk का Starship टेस्ट मिशन सफल, Indian Ocean में हुई लैंडिंग
Previous Story

VIDEO: Elon Musk का Starship टेस्ट मिशन सफल, Indian Ocean में हुई लैंडिंग

Bitcoin की जीत से हिलेगी फेड की नींव… बोले Balaji Srinivasan
Next Story

Bitcoin की जीत से हिलेगी फेड की नींव… बोले Balaji Srinivasan

Latest from Gadgets

Don't Miss