मरे हुए व्यक्ति का चेहरा फोन अनलॉक कर सकता है?

4 mins read
730 views
मरे हुए व्यक्ति का चेहरा फोन अनलॉक कर सकता है?
May 11, 2025

आजकल स्मार्टफोन में फेस अनलॉक एक आम सेफ्टी फीचर बन गया है, लेकिन सवाल है कि क्या फोन को किसी मृत व्यक्ति के चेहरे के सामने ले जाकर फेस अनलॉक किया जा सकता है?

Smartphone FaceUnlock Feature: स्मार्टफोन में फेस अनलॉक एक आम सेफ्टी फीचर बन चुका है, लेकिन एक सवाल जो कई बार लोगों के मन में आता है क्या मरे हुए व्यक्ति के सामने उसका फोन ले जाकर उसका फोन फेस अनलॉक किया जा सकता है? यह सवाल केवल जानकारी के लिहाज से, बल्कि डिजिटल सुरक्षा और प्राइवेसी के नजरिए से भी काफी इम्पोर्टेंट हैं।

क्या मृत व्यक्ति का चेहरा फोन अनलॉक कर सकता है?

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां, जैसे कि Apple और Samsung अपने फेस अनलॉक फीचर्स में ‘लाइवनेस डिटेक्शन’ टेक्नोलॉजी का यूज करती हैं। इस टेक्नोलॉजी का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि फोन केवल जीवित व्यक्ति के चेहरे से ही अनलॉक हो। इसमें चेहरे की गहराई, त्वचा की बनावट, आंखों की गतिविधि और दूसरे सूक्ष्म संकेतों का एनालाइज किया जाता है। इसलिए, सामान्य परिस्थितियों में मृत व्यक्ति का चेहरा फोन अनलॉक नहीं कर सकता।

लाइवनेस डिटेक्शन कैसे काम करता है?

लाइवनेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी यह पहचानने में मदद करती है कि पेश किया गया चेहरा जीवित व्यक्ति का है या किसी नकली का। यह तकनीक दो प्रकार की होती है। एक्टिव लाइवनेस डिटेक्शन और निष्क्रिय लाइवनेस डिटेक्शन। इन टेक्नोलॉजी का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि केवल वास्तविक, जीवित व्यक्ति ही फोन को अनलॉक कर सके।

पुराने या सस्ते स्मार्टफोन में क्या होता है?

कुछ पुराने या बजट स्मार्टफोन में केवल 2D फेस स्कैनिंग होती है और उनमें लाइवनेस डिटेक्शन नहीं होता। ऐसे में, फोटो या मृत व्यक्ति का चेहरा कुछ हद तक फोन अनलॉक कर सकता है। हालांकि, ऐसे डिवाइस आजकल बहुत कम हैं और सुरक्षा के लिहाज से कमजोर माने जाते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

India vs Pakistan War: क्या जंग के दौरान बंद हो जाएगा इंटरनेट?
Previous Story

India vs Pakistan War: क्या जंग के दौरान बंद हो जाएगा इंटरनेट?

Instagram feature
Next Story

Apple की क्रिप्टोकरेंसी iToken में इन्वेस्ट करने से पहले जानें सच्चाई

Latest from Gadgets

7000mAh-बैटरी,-50MP-Sony-वाला-स्मार्टफोन-सिर्फ-10000-में,-जानें-कब-होगा-लॉन्च!

𝟕𝟎𝟎𝟎𝐦𝐀𝐡 बैटरी, 𝟓𝟎𝐌𝐏 𝐒𝐨𝐧𝐲 वाला स्मार्टफोन सिर्फ 𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 में, जानें कब होगा लॉन्च!

Motorola आने वाले दिनों में भारत के बजट Smartphone सेगमेंट में Motorola जबरदस्त धमाल मचाने जा रही है। चुका है। पॉवरफुल बैटरी और Sony

Don't Miss