iPhone की 20वीं एनिवर्सरी पर Apple लाएगा नए प्रोडक्ट्स

6 mins read
60 views
iPhone की 20वीं एनिवर्सरी पर Apple लाएगा नए प्रोडक्ट्स
May 12, 2025

2027 Apple फैंस के लिए सिर्फ एक एनिवर्सरी नहीं, बल्कि नई टेक्नोलॉजी के जमाने की शुरुआत हो सकती है। क्या आप तैयार हैं Apple के इन सुपर एडवांस गैजेट्स के स्वागत के लिए?

IPhone 20th Anniversary: Apple एक बार फिर अपने फैंस के लिए खास प्लान कर रहा है। 2027 Apple के लिए बेहद खास मौका लेकर आएगा, क्योंकि इस साल कंपनी iPhone की 20वीं एनिवर्सरी मनाने जा रही है। iPhone की इस खास सालगिरह पर कंपनी कुछ ऐसा करने की तैयारी में है, जो पहले कभी नहीं हुआ।

iPhone की 20वीं सालगिरह पर होगा बड़ा धमाका

2017 में जब iPhone ने 10 साल पूरे किए थे, तब Apple ने एकदम नया डिजाइन वाला iPhone X लॉन्च कर सबको चौंका दिया था। अब 2027 में कंपनी फिर से ऐसा ही कोई बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मौके पर Apple पहली बार फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है।

कैसा हो सकता है फोल्डेबल iPhone

रिपोर्ट्स की मानें तो Apple का यह फोल्डेबल फोन बिलकुल नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आएगा। सबसे खास बात यह होगी कि इसमें Apple का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म Apple Intelligence भी मिल सकता है, जो फोन को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट बना देगा। साल 2027 Apple फैंस के लिए बेहद खास और एक्साइटिंग होने वाला है। कंपनी iPhone की 20वीं वर्षगांठ को खास बनाने के लिए एक के बाद एक कई नए और एडवांस प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है।

फोल्डेबल और कर्व्ड डिस्प्ले iPhone की एंट्री

जैसे ही Apple की 20वीं iPhone एनिवर्सरी करीब आएगी, फैंस को एक नहीं बल्कि दो बड़े सरप्राइज मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें, तो Apple इस मौके पर फोल्डेबल iPhone के साथ-साथ पहला कर्व्ड डिस्प्ले वाला iPhone भी लॉन्च कर सकता है। यह डिवाइस पूरी तरह से कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमें किसी भी तरह का नॉच या कट-आउट नहीं होगा। यानी कि फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर छुपा होगा, जो इसे और भी प्रीमियम लुक देगा।

स्मार्ट ग्लासेस से होगी नई शुरुआत

इतना ही नहीं, Apple अपने पहले स्मार्ट ग्लासेस भी 2027 में पेश कर सकता है। इन स्मार्ट ग्लासेस में कैमरा और AI से जुड़े खास फीचर्स दिए जाएंगे। ये डिवाइस Meta Ray-Ban Smart Glasses को सीधी टक्कर देंगे। Apple की 20वीं सालगिरह पर नई Apple Watch, एडवांस AirPods और रोबोटिक iPad भी लॉन्च होने की चर्चा है। कंपनी iPad को और ज्यादा स्मार्ट बनाने पर काम कर रही है, जो शायद अपनी स्क्रीन को खुद एडजस्ट करने में सक्षम होगा।

iOS 19 भी होगा लॉन्च

इस खास मौके पर कंपनी iOS 19 भी लॉन्च कर सकती है, जो यूजर्स को पूरी तरह से नया और पर्सनलाइज्ड iPhone एक्सपीरियंस देगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta
Previous Story

Instagram के CEO ने क्यों कहा ‘सीखो या मरो’?

Airtel new recharge list
Next Story

बंद हुआ Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

Latest from Gadgets

Don't Miss