Siri Privacy Issue: Apple यूजर को मिलेगा 8,500 रुपये! जानें कैसे करें क्लेम

5 mins read
51 views
iPhone
May 12, 2025

अगर आपने बीते कुछ सालों में Apple डिवाइस में Siri का इस्तेमाल किया है, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

Siri Privacy Issue: Apple के प्रोडक्ट्स भारत में अब काफी पॉपुलर हो चुके हैं। iPhone, iPad और Apple Watch जैसे डिवाइसेज की दीवानगी लोगों में लगातार देखी जा सकती है। ऐसे में Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी अपने कस्टमर को 1,700 रुपये तक का हर्जाना देने जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला Apple के वॉइस असिस्टेंट Siri से जुड़ा है। दरअसल, 2019 में कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया था कि Siri उनकी प्राइवेट बातचीत को बिना उनके इजाजत के रिकॉर्ड कर रही है। यह बातचीत तब रिकॉर्ड हुई जब Siri गलती से एक्टिव हो गई थी, भले ही यूजर ने इसे ऑन नहीं किया था। यह मामला कोर्ट में भी लंबे समय तक चला, जिसमें Apple ने मान लिया कि कुछ मामलों में यूजर्स की प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है। इसके बाद कंपनी ने माफी भी मांगी और भविष्य में ऐसा न होने का वादा किया।

1,700 रुपये पाने का मौका

Apple यूजर्स के लिए एक अहम खबर सामने आई है। अगर आपने बीते कुछ सालों में Siri का इस्तेमाल किया है, तो आप 1,700 रुपये प्रति डिवाइस तक का हर्जाना पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्लेम करने की प्रक्रिया क्या है और कौन-कौन इस ऑफर के पात्र हैं।

कौन कर सकता है क्लेम?

अगर आपने 17 सितंबर 2014 से 31 दिसंबर 2024 के बीच Apple के किसी भी डिवाइस में Siri का यूज किया है और वह गलती से ऑन होकर आपकी बात रिकॉर्ड कर रहा है, तो आप इस हर्जाने के लिए क्लेम कर सकते हैं।

यह डिवाइसेज हो सकते हैं

  • iPhone
  • iPad
  • Apple Watch
  • HomePod
  • Mac
  • Apple TV
  • iPod Touch

कहां करें क्लेम?

Apple ने इसके लिए एक स्पेशल वेबसाइट लॉन्च की है। यूजर इस वेबसाइट में जाकर अपना क्लेम फॉर्म भर सकते हैं। भुगतान के बाद कंपनी यूजर को ईमेल या दूसरे माध्यम से इसकी पुष्टि भी करेगी।

कितना मिलेगा पैसा और कब तक?

कंपनी के अनुसार, हर एक डिवाइस के लिए करीब 1,700 मिल सकते हैं। एक यूजर अधिकतम 5 डिवाइसेज पर क्लेम कर सकता है, यानी कोई यूजर को 8,500 तक का हर्जाना पा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि क्लेम तभी मान्य होगा जब डिवाइस में Siri गलती से एक्टिव हुई हो। क्लेम करने वाला व्यक्ति अमेरिका का नागरिक होना चाहिए और क्लेम की आखिरी तारीख 2 जुलाई 2025 है, इसके बाद कंपनी इस वेबसाइट को क्लोज कर देगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Cloud
Previous Story

Google I/O 2025: टेक्नोलॉजी का महासंग्राम, Android 16 के साथ क्या लाएगा गूगल?

PhonePe लाया नया स्मार्ट स्पीकर, मिलेंगी 21 भाषा
Next Story

PhonePe लाया नया स्मार्ट स्पीकर, मिलेंगी 21 भाषा

Latest from Gadgets

Don't Miss