Apple के नए COO बने सबीह खान, Jeff Williams जल्द लेंगे रिटायरमेंट

7 mins read
357 views
Apple के नए COO बने सबीह खान, Jeff Williams जल्द लेंगे रिटायरमेंट
July 9, 2025

सबीह खान लगभग 30 सालों से Apple का हिस्सा हैं और 2019 से वह कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं।

Apple New COO Sabih Khan : Apple ने अपने नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में सबीह खान की नियुक्ति की है। यह बदलाव उस समय आया है जब कंपनी कई चुनौतियों का सामना कर रही है, जैसे iPhone की घटती बिक्री, दुनिया भर में रेगुलेटरी दबाव और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के कारण मैन्युफैक्चरिंग में आ रही दिक्कतें।

कौन हैं सबीह खान

सबीह खान लगभग 30 सालों से Apple का हिस्सा हैं और 2019 से वह कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। इस नई भूमिका में वह कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालेंगे। सबीह खान को Apple की सप्लाई चेन को मजबूत करने और कंपनी को सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का श्रेय भी दिया जाता है। अब उन्हें AppleCare जैसे नए बिजनेस यूनिट्स की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जिससे उनकी भूमिका और भी व्यापक हो गई है।

Jeff Williams लेंगे रिटायरमेंट

सबीह खान ने Jeff Williams की जगह ली है, जो लगभग 27 साल तक Apple में रहे हैं और इस साल के अंत तक रिटायर हो जाएंगे। रिटायरमेंट से पहले वह एक ट्रांजिशनल भूमिका में काम करेंगे और Apple की डिजाइन और हेल्थ डिवीजन को देखेंगे। Apple के CEO टिम कुक ने उन्हें लंबे समय तक कंपनी के कोर प्रोजेक्ट्स जैसे Apple Watch और हेल्थ स्ट्रैटेजी को सफल बनाने के लिए सराहा है। Jeff Williams के जाने के बाद Apple की डिजाइन टीम अब सीधे Tim Cook को रिपोर्ट करेगी।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/apple-buy-perplexity-ai-soon-google-game/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/180-million-passwords-leak-google-facebook-apple-alert/

सबीह खान की भूमिका Apple के भविष्य में

सबीह खान ने पिछले कुछ सालों में Apple की मैन्युफैक्चरिंग बेस को अमेरिका में मजबूत किया है और साथ ही पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को भी बढ़ावा दिया है। टिम कुक के अनुसार, सबीह खान के नेतृत्व में Apple ने 60 प्रतिशत तक अपने कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाई है। टिम कुक ने उन्हें एक ‘ब्रिलियंट स्ट्रैटेजिस्ट’ कहा है जिनका लीडरशिप स्टाइल मूल्यों पर आधारित है।

चुनौतियों से जूझ रहा है Apple

Apple इस समय दुनिया भर में कई तरह की जांचों और कानूनी मामलों का सामना कर रहा है। अमेरिका और यूरोप में App Store नीतियों को लेकर जांच हो रही है और Google के साथ कंपनी के साझेदारी मॉडल पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही Apple अब चीन के बाहर अपने प्रोडक्शन यूनिट्स को शिफ्ट करने की कोशिश कर रहा है। इसमें भारत एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।

Apple ने सबीह खान को COO बनाकर यह संकेत दिया है कि कंपनी भविष्य की रणनीतियों को लेकर गंभीर है। उनकी लीडरशिप और अनुभव, खासतौर पर सप्लाई चेन और पर्यावरणीय मामलों में Apple को आने वाली चुनौतियों से उबारने में मदद कर सकते हैं। सबीह खान की नियुक्ति एक अहम कदम है, जो Apple की वैश्विक स्थिति को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI का साइलेंट स्ट्राइक: Tesla-xAI के टॉप इंजीनियर को किया हायर
Previous Story

OpenAI का साइलेंट स्ट्राइक: Tesla-xAI के टॉप इंजीनियर को किया हायर

Grok पर टूटा AI तूफान! लॉन्च से पहले बेकाबू हुआ बॉट, xAI पर उठे सवाल
Next Story

Grok पर टूटा AI तूफान! लॉन्च से पहले बेकाबू हुआ बॉट, xAI पर उठे सवाल

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss