Apple यूजर्स के लिए अच्छी खबर, नए डिजाइन के साथ Smartwatch लॉन्च!

3 mins read
133 views
Apple
January 18, 2025

Apple 2025 में Watch SE 3 के साथ Watch 11 और Ultra 3 को भी लॉन्च करेगी। इस बार कंपनी ने इन वॉच में बदलाव किए हैं।

Apple Watch SE 3: Apple यूजर के लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द अपनी Watch SE 3 के साथ Watch 11 और Ultra 3 भी लॉन्च करेगी। Watch SE 3 के यूजर को डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 2020 में लॉन्च हुई पहली Watch SE का डिजाइन Watch Series 4 जो 2018 से प्रेरित था, लेकिन आने वाली Watch SE3 का डिजाइन Watch Series 7 (2021) जैसा हो सकता है।

कैसा होगा फोन

Watch SE 3 में प्लास्टिक बॉडी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये वॉच कई चमकीले और आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगी। Apple ने iPhone 5C को कई रंग के ऑप्शन में पेश किया था।

यंगस्टर को आकर्षित करने का प्रयास

Apple का यह कदम यंगस्टर कस्टमर को आकर्षित करने के लिए हो सकता है। अगर यह वॉच स्पोर्टी लुक और मल्टीपल कलर ऑप्शन के साथ आती है, तो यह निश्चित रूप से युवाओं के बीच काफी फेमस हो सकती है।

Apple ने हमेशा अपने SE मॉडल्स को अफोर्डेबल और बेसिक डिजाइन में पेश किया है, लेकिन Watch SE 3 के साथ यह बदल सकती है। इसके डिजाइन में किए गए बदलाव इसे और भी ज्यादा प्रीमियम और अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

जल्द लॉन्च हो सकता है फोन

Watch SE 3 के लॉन्च का वेट करने वाले कस्टमर के लिए यह खबर काफी एक्साइटेड करने वाली है। अगर ऊपर दिए गए फीचर्स सच साबित होते हैं, तो यह Apple का अब तक का सबसे किफायती और स्टाइलिश स्मार्टवॉच हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही इस डिवाइस को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

smartphone
Previous Story

फोन में बस ऑन करें ये सेटिंग, कभी नहीं ट्रैक होगी आपकी लोकेशन

Jay Parikh
Next Story

कौन है जय पारिख? बनें Microsoft के सीनियर एग्जीक्यूटिव

Latest from Gadgets

Don't Miss