iPhone 17 लॉन्च: भारत में कीमत और फीचर्स का धमाकेदार खुलासा

4 mins read
24 views
iPhone 17 लॉन्च: भारत में कीमत और फीचर्स का धमाकेदार खुलासा
August 29, 2025

iPhone 17 और iPhone 17 Pro भारत में कब और कितने में मिलेंगे, पूरी जानकारी यहां पढ़ें 

iPhone 17 Series: Apple अपनी सबसे बड़ी हार्डवेयर लॉन्च इवेंट ‘Awe Dropping’ में 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने वाला है इस इवेंट में चार नए मॉडल पेश किए जाएंगेiPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air इसके अलावा, कुछ एक्सेसरीज और नए फीचर्स की भी जानकारी मिल सकती है लॉन्च से पहले ही बाजार में इन डिवाइसेज़ को लेकर कई लीक और अनुमान सामने रहे हैं 

 iPhone 17 की कीमत अभी स्पष्ट नहीं है कुछ रिपोर्ट्स में $50 की वृद्धि की संभावना बताई जा रही है, जो अमेरिका में आंतरिक कंपोनेंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी और टैरिफ के कारण हो सकती है वहीं, कुछ लीक्स के अनुसार शुरुआती कीमत $799 ही रहने की संभावना है भारत में अगर कोई बढ़ोतरी नहीं होती है, तो iPhone 17 की शुरुआती कीमत लगभग ₹79,990 हो सकती है 

Read More: Apple का चौथा रिटेल स्टोर पुणे में 4 सितंबर को होगा लॉन्च 

 iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमतों में थोड़ी वृद्धि की उम्मीद है लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Pro मॉडल्स में $50 का इजाफा हो सकता है इस हिसाब से iPhone 17 Pro की कीमत $1,049 और iPhone 17 Pro Max की कीमत $1,249 हो सकती है भारत में इन दोनों मॉडल्स की कीमत क्रमशः ₹1,24,990 और ₹1,49,990 होने की संभावना है 

 हालांकि, Apple ने अभी तक कोई आधिकारिक कीमत या फीचर्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च को लेकर उत्साह बहुत है नए मॉडल्स में बेहतर डिस्प्ले, अपडेटेड कैमरा सिस्टम और नए AI-पावर्ड फीचर्स की उम्मीद की जा रही है iPhone प्रेमियों के लिए यह साल का सबसे बड़ा मौका होगा, और इस इवेंट के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी 

Read More: Apple का बड़ा बदलाव: iPhone 17 Air, Foldable और 20वीं सालगिरह का iPhone 

 Apple iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नई हलचल मचने वाली है यूज़र्स इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने लिए नया मॉडल चुन सकें और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अनुभव कर सकें 

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Microsoft ने लॉन्च किए अपने AI मॉडल्स, OpenAI और Google को टक्कर
Previous Story

Microsoft ने लॉन्च किए अपने AI मॉडल्स, OpenAI और Google को टक्कर

Redmi 15 5G भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ अब उपलब्ध
Next Story

Redmi 15 5G भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ अब उपलब्ध

Latest from Gadgets