लीक हुई सबसे सस्ते iPhone की कीमत! जानें फीचर्स

6 mins read
741 views
Apple
December 31, 2024

iPhone SE 4 की कीमत लीक हो गई है, जिसे iPhone 16e भी कहा जा रहा है। यह iPhone SE सीरीज का सबसे किफायती मॉडल हो सकता है।

iPhone SE 4 Price Leak: iPhone SE 4 की कीमत के लीक होने की खबर सामने आ रही है। इस फोन को iPhone 16e के नाम से भी जाना जाता है। रिपोर्टो के मुताबिक, यह iPhone SE सीरीज का सबसे किफायती मॉडल हो सकता है, जिसमें Apple के इंटेलिजेंस फीचर्स शामिल होंगे। खबरे हैं कि Apple SE ब्रांडिंग को हटाकर इसे iPhone 16 के लाइनअप में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो iPhone 16e को पेश करना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है।

लॉन्च से पहले iPhone SE 4 की लीक हुई कीमत

Naver के अनुसार, iPhone SE 4 की कीमत करीब 42,700 या उससे कम हो सकती है। इसकी जानकारी एक जापानी मोबाइल कंपनी से मिली है। यह कीमत iPhone SE 4 की अनुमानित कीमत से मेल खाती है। अगर पिछले iPhone SE 3 की बात करें तो इसे भारत में 2022 में 43,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 36,700 थी।

iPhone SE 4 में भी ऐसा ही अंतर देखने को मिल सकता है। भारत में इसकी कीमत 49,900 तक हो सकती है। Apple अपने iPhone SE 4 में Qualcomm के Snapdragon X70/75 मॉडेम की जगह खुद का इन-हाउस 5G मॉडेम यूज कर सकता है। इससे प्रोडक्शन कॉस्ट कम हो सकती है क्योंकि Qualcomm को लाइसेंस फीस नहीं देनी होगी। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि Apple इस बचत का लाभ सीधे ग्राहकों को देगा। कीमत निर्धारण में उत्पादन लागत के साथ-साथ बाजार की स्थितियों, लाभ मार्जिन और कॉम्पिटिशन को भी ध्यान में रखा जाएगा।

मान लीजिए अगर 500 डॉलर की कीमत सच साबित होती है, तो iPhone SE 4 बजट के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन सकता है, लेकिन इसकी सही कीमत और विशेषताएं लॉन्च के समय ही स्पष्ट होंगी।

iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशन

iPhone SE 4, जिसे iPhone 16e के नाम से भी जाना जाता है, अपने पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है। यह iPhone 8 के डिजाइन को छोड़कर iPhone XR या iPhone 12 जैसा मॉडर्न लुक अपना सकता है। फोन में 4.7 इंच के LCD डिस्प्ले की जगह 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा।

नए मॉडल में टच आईडी होम बटन की जगह फेस आईडी का यूज होगा, जिससे बेजल्स पतले होंगे और Apple के नए डिजाइन ट्रेंड के अनुरूप होंगे। स्क्रीन का साइज और फुल-स्क्रीन डिजाइन iPhone 16 जैसा ही होगा।

प्रोसेसर की बात करें तो फोन में A18 चिपसेट और 8GB रैम होगी, जो iPhone SE 3 के 4GB रैम से दोगुनी है। यह अपग्रेड मल्टीटास्किंग और AI-बेस्ड ऐप्स को अच्छे तरीके से सपोर्ट करेगा। फोन में 128GB स्टोरेज होगी।

फोन में 48MP का रियर कैमरा होगा, जो iPhone 16 जैसा है। यह Apple के बजट फोन की कैमरा क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। ‘Fusion’ लेंस के साथ यह 2x जूम के साथ बेहतरीन तस्वीरें लेने में सक्षम होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

New Sim Card Rule
Previous Story

ऐसे लोग 3 साल तक नहीं खरीद सकेंगे नया सीम कार्ड, जानें क्यों

TikTok
Next Story

TikTok के खिलाफ सख्त हुआ ये देश, लगाया 1 करोड़ का जुर्माना

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 
Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG

Don't Miss