iPhone SE 4 की कीमत लीक हो गई है, जिसे iPhone 16e भी कहा जा रहा है। यह iPhone SE सीरीज का सबसे किफायती मॉडल हो सकता है।
iPhone SE 4 Price Leak: iPhone SE 4 की कीमत के लीक होने की खबर सामने आ रही है। इस फोन को iPhone 16e के नाम से भी जाना जाता है। रिपोर्टो के मुताबिक, यह iPhone SE सीरीज का सबसे किफायती मॉडल हो सकता है, जिसमें Apple के इंटेलिजेंस फीचर्स शामिल होंगे। खबरे हैं कि Apple SE ब्रांडिंग को हटाकर इसे iPhone 16 के लाइनअप में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो iPhone 16e को पेश करना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है।
लॉन्च से पहले iPhone SE 4 की लीक हुई कीमत
Naver के अनुसार, iPhone SE 4 की कीमत करीब 42,700 या उससे कम हो सकती है। इसकी जानकारी एक जापानी मोबाइल कंपनी से मिली है। यह कीमत iPhone SE 4 की अनुमानित कीमत से मेल खाती है। अगर पिछले iPhone SE 3 की बात करें तो इसे भारत में 2022 में 43,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 36,700 थी।
iPhone SE 4 में भी ऐसा ही अंतर देखने को मिल सकता है। भारत में इसकी कीमत 49,900 तक हो सकती है। Apple अपने iPhone SE 4 में Qualcomm के Snapdragon X70/75 मॉडेम की जगह खुद का इन-हाउस 5G मॉडेम यूज कर सकता है। इससे प्रोडक्शन कॉस्ट कम हो सकती है क्योंकि Qualcomm को लाइसेंस फीस नहीं देनी होगी। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि Apple इस बचत का लाभ सीधे ग्राहकों को देगा। कीमत निर्धारण में उत्पादन लागत के साथ-साथ बाजार की स्थितियों, लाभ मार्जिन और कॉम्पिटिशन को भी ध्यान में रखा जाएगा।
मान लीजिए अगर 500 डॉलर की कीमत सच साबित होती है, तो iPhone SE 4 बजट के प्रति जागरूक खरीदारों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन सकता है, लेकिन इसकी सही कीमत और विशेषताएं लॉन्च के समय ही स्पष्ट होंगी।
iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशन
iPhone SE 4, जिसे iPhone 16e के नाम से भी जाना जाता है, अपने पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है। यह iPhone 8 के डिजाइन को छोड़कर iPhone XR या iPhone 12 जैसा मॉडर्न लुक अपना सकता है। फोन में 4.7 इंच के LCD डिस्प्ले की जगह 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा।
नए मॉडल में टच आईडी होम बटन की जगह फेस आईडी का यूज होगा, जिससे बेजल्स पतले होंगे और Apple के नए डिजाइन ट्रेंड के अनुरूप होंगे। स्क्रीन का साइज और फुल-स्क्रीन डिजाइन iPhone 16 जैसा ही होगा।
प्रोसेसर की बात करें तो फोन में A18 चिपसेट और 8GB रैम होगी, जो iPhone SE 3 के 4GB रैम से दोगुनी है। यह अपग्रेड मल्टीटास्किंग और AI-बेस्ड ऐप्स को अच्छे तरीके से सपोर्ट करेगा। फोन में 128GB स्टोरेज होगी।
फोन में 48MP का रियर कैमरा होगा, जो iPhone 16 जैसा है। यह Apple के बजट फोन की कैमरा क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। ‘Fusion’ लेंस के साथ यह 2x जूम के साथ बेहतरीन तस्वीरें लेने में सक्षम होगा।