Apple ने पेश किया Adaptive Power Mode, बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों का रखेगा ख्याल!

5 mins read
818 views
Apple ने पेश किया Adaptive Power Mode, बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों का रखेगा ख्याल!
June 24, 2025

Apple ने अपने लेटेस्ट iOS 26 Developer Beta में Adaptive Power Mode फीचर पेश किया है।

Apply Adaptive Power Mode:  Apple ने अपने लेटेस्ट iOS 26 Developer Beta में एक  नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम है Adaptive Power Mode। ये फीचर खास तौर पर उन्हीं iPhones के लिए लाया गया है, जो Apple Intelligence को सपोर्ट करते हैं, जैसे iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max। इसका मुख्य उद्देश्य बैटरी की खपत को कम करना और फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखना है।

ये Adaptive Power Mode क्या करता है?

Adaptive Power Mode एक स्मार्ट बैटरी सेविंग फीचर है। पहले जहां बैटरी सेविंग मोड को मैनुअली ऑन करना पड़ता था और इसके ऑन होते ही फोन की परफॉर्मेंस थोड़ी धीमी हो जाती थी, वहीं यह नया फीचर अपने आप फोन के इस्तेमाल को समझकर बैकग्राउंड प्रोसेस को एडजस्ट करता है। यह फीचर फोन में चल रहे उन ऐप्स और प्रोसेसेस को मॉनिटर करता है, जो ज्यादा बैटरी खा रहे हैं और उन्हें बैलेंस करता है। खास बात ये है कि ये सब बिना यूजर को महसूस कराए होता है।

Apple ने क्यों लाया ये फीचर?

iOS 17 और iPhone 15 सीरीज लॉन्च के बाद काफी यूजर्स ने शिकायतें की थीं कि फोन जल्दी गर्म हो जाता है, बैटरी तेजी से खत्म होती है और अपडेट के बाद परफॉर्मेंस घट गई है। इन सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि Apple ने Adaptive Power Mode के जरिए यूजर्स की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है।

किन iPhones में मिलेगा ये फीचर?

ये फीचर फिलहाल सिर्फ उन्हीं डिवाइसेज़ में मिलेगा जो Apple Intelligence को सपोर्ट करते हैं। इनमें iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और आने वाली iPhone 16 सीरीज शामिल है। iPhone 15, iPhone 14 और उससे पुराने मॉडल्स में फिलहाल ये फीचर नहीं मिलेगा।

इस फीचर से क्या होगा फायदा?

  • बैटरी लाइफ बढ़ेगी।
  • फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा।
  • परफॉर्मेंस और बैटरी के बीच संतुलन बना रहेगा।
  • बैकग्राउंड ऐप्स कम बैटरी खपत करेंगे।
  • AI फीचर्स को बेहतर सपोर्ट मिलेगा।

iOS 26 में Apple ने AI पर ज्यादा फोकस किया है, लेकिन AI फीचर्स बैटरी पर लोड डालते हैं। ऐसे में Adaptive Power Mode एक स्मार्ट बैलेंसिंग सिस्टम की तरह काम करता है।

कैसे करें एक्टिवेट?

फिलहाल, यह फीचर सिर्फ Developer Beta वर्जन में है, यानी आम यूजर्स के लिए अभी मौजूद नहीं है, लेकिन जब iOS 26 का Public Beta या Final वर्जन रिलीज होगा, तब आप इसे ऐसे एक्टिव कर सकते हैं। इसे एक्टिवेट करने के लिए

  • Settings में जाएं।
  • Battery ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Adaptive Power Mode का टॉगल दिखाई देगा।
  • इसे ऑन या ऑफ करें अपनी जरूरत के अनुसार।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

machar Drone
Previous Story

चीन का ‘मच्छर ड्रोन’, जासूसी से लेकर जंग तक करेगा काम

आखिर क्यों बैन हुआ इस देश में WhatsApp? सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
Next Story

आखिर क्यों बैन हुआ इस देश में WhatsApp? सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss